Home खेल-खिलाड़ी CWG 2022: वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने जीता सिल्वर, भारत को दिलाया 12वां...

CWG 2022: वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने जीता सिल्वर, भारत को दिलाया 12वां मेडल

0

भारत के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने पुरुषों के 96 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का 12वां मेडल है.

भारत को अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 12 पदक मिल चुके हैं. भारत ने चार गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारत को सबसे ज्यादा 8 पदक वेटलिफ्टिंग में मिले हैं. भारत ने वेटलिफ्टिंग के 10 वजन वर्ग में तीन स्वर्ण पदक सहित सात पदक जीते है. देश भारोत्तोलन की पदक तालिका में कनाडा (दो स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य) से आगे शीर्ष पर चल रहा है.

जानें किन एथलीट ने दिलाया मेडल
5 गोल्ड: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, लॉन बॉल्स (महिला फोर्स), टेबल टेनिस (पुरुष टीम)
4 सिल्वर: संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर
3 ब्रॉन्ज: गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version