Home खेल-खिलाड़ी CWG 2022: भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल्स में जीता ऐतिहासिक गोल्ड...

CWG 2022: भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल्स में जीता ऐतिहासिक गोल्ड मेडल, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया

0

भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम ने मंगलवार को महिला फोर्स (चार खिलाड़ियों की टीम) इवेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता.

भारतीय टीम पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला फोर्स प्रारूप के फाइनल पहुंची थी और सोने का तमगा जीतने में सफल रहीं. लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सेकिया और रूपा रानी टिर्की की भारतीय महिला फोर्स टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया.

एक समय भारतीय टीम 8 -2 से आगे थी लेकिन थाबेलो मुहांगो (लीड), ब्रिगेट कालित्ज (सेकंड), एस्मी क्रगर (थर्ड) और जोहाना स्नीमैन (स्किप) ने 8-8 से बराबरी कर ली. भारतीय खिलाड़ियों ने संयम बरकरार रखते हुए आखिरी तीन दौर जीते.

इससे पहले महिला ट्रिपल में भारतीय टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में न्यूजीलैंड को 15-11 से पराजित किया. भारत की तानिया चौधरी (लीड), पिंकी (सेकंड) और रूपा रानी टिर्की (स्किप) की तिकड़ी निकोल टॉमी (लीड), तायला ब्रूस (सेकंड) और वैल स्मिथ (स्किप) की कीवी टीम से कहीं बेहतर साबित हुई. भारत छठे छोर के बाद 6-2 से आगे चल रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड ने नौवें छोर के बाद स्कोर बराबर कर लिया. भारतीय टीम ने हालांकि अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को वापसी का मौका नहीं दिया और आखिर में मुकाबला जीतने में सफल रही.

इस इवेंट में भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड से होगा जबकि बुधवार को वह नीयु से भिड़ेगा. इस बीच भारत की महिला पेयर टीम को न्यूजीलैंड से 18 -9 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम में लवली चौबे (लीड) और नयनमोनी सैकिया (स्किप) शामिल थी. भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए बुधवार को नीयु और दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा.

भारत को मिला कॉमनवेल्थ गेम्स में 10वां मेडल
भारत को अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 पदक मिल चुके हैं. भारत ने चार गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

जानें किन एथलीट ने दिलाया मेडल
4 गोल्ड: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, लॉन बॉल्स (महिला फोर्स)
3 सिल्वर: संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी
3 ब्रॉन्ज: गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version