Women U19 T20WC 2025: भारतीय महिला टीम ने फिर जीता अंडर-19 विश्व कप का खिताब, फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया

रविवार को कुआला लम्पुर में खेले गए अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को मात देकर लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है. भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों ने फाइनल मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. उनके प्रदर्शन की वजह से साउथ अफ्रीकी टीम 82 रन पर सिमट गई.

टॉस जीतकर पहले साउथ अफ्रीका ने बैटिंग चुनी थी, लेकिन ये फैसला उनके पक्ष में नहीं गया. मैच में निर्धारित 20 ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम ने 82 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर खिताब जीता. निकी की अगुआई वाली टीम ने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया.

दरअसल, भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज को (9 विकेट), मलेशिया (10 विकेट), श्रीलंका (60) रन, बांग्लादेश (8 विकेट), स्कॉटलैंड (150 रन) और इंग्लैंड (सेमीफाइनल में 9 विकेट) पर आसान जीत दर्ज की. इस जीत के बाद भारतीय महिला टीम ने फाइनल में एंट्री की थी. फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा.

भारतीय महिला टीम की ओपनर गोंगाडी त्रिशा का कमाल का प्रदर्शन रहा. उन्होंने मैच में 33 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम भी किया. वह महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर बन गई. इस दौरान उन्होंने श्वेता सहरावत का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जो उन्होंने साल 2023 में अंडर-19 टी20 विश्व कप में बनाया था. उन्होंने 7 पारियों में उस दौरान 99 की औसत से 297 रन बनाए थे.

मुख्य समाचार

राशिफल 27-04-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष: बेचैनी आपकी मानसिक शांति को भंग कर सकती...

IPL 2025 KKR Vs PBKS: बारिश की भेंट चढ़ा कोलकाता-पंजाब का मैच, दोनों को मिले 1-1 अंक

शनिवार को ईडन गार्डन में खेले गए कोलकाता नाइट...

विज्ञापन

Topics

More

    “कोई भारत को छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा”: सीएम योगी का पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा बयान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के...

    Related Articles