भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मॉडर्न क्रिकेट के सबसे खतरनाक पेसर्स में शुमार हैं. बुमराह ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी की. बुमराह ने पहली पारी में बांग्लादेश के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
इस दौरान उन्होंने अपने नाम खास उपलब्धि दर्ज कर ली. बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले बुमराह 10वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने दिग्गज कपिल देव, जहीर खान और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की टीम चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 149 रन पर ढेर हो गई. भारत को पहली पारी में 227 रन की बढ़त मिली. बुमराह ने 11 ओवर में एक ओवर मेडन डालते हुए 50 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उन्होंने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में अपने 400 शिकार भी पूरे कर लिए. बुमराह ने बांग्लादेश के ओपनर सादमैन इस्लाम को बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.
30 वर्षीय जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 या इससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के 10वें गेंदबाज बन गए हैं. चेन्नई टेस्ट मैच से पहले बुमराह ने 36 टेस्ट मैचों में 159 विकेट चटकाए थे. अब उनके टेस्ट विकेटों की संख्या 163 पर पहुंच गई है. 88 वनडे में बुमराह के नाम 149 विकेट दर्ज हैं वहीं 70 टी20 में बुमराह ने 89 विकेट चटकाए हैं. बुमराह को इंटरनेशनल क्रिकेट में चार सौ के जादुई आंकड़े को छूने के लिए 3 विकेट की जरूरत थी.
जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के हसन महमूद को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 400वां विकेट पूरा किया. हसन 9 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह ने ओपनर शादमान इस्लाम, मुशफिकुर रहीम, हसन महमूद और तस्कीन अहमद को अपना शिकार बनाया.
जसप्रीत बुमराह से पहले कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जहीर खान, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट ले चुके हैं.
इस लिस्ट में हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन स्पिन गेंदबाज हैं जबकि बाकी सभी तेज गेंदबाज हैं. बुमराह सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें गेंदबाज बने. अश्विन ने सबसे कम पारियों 216 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की जबकि बुमराह ने 227 पारियों में 400 विकेट निकाले.
जसप्रीत बुमराह घरेलू सरजमीं पर नौवां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने इस दौरान 37 विकेट लिए हैं. उनकी इकोनोमी 2.95 रही है जबकि औसत 15.94 की रही.