Home खेल-खिलाड़ी लापरवाही: सहारनपुर में सब जूनियर महिला कबड्डी टीम को टॉयलेट में बना...

लापरवाही: सहारनपुर में सब जूनियर महिला कबड्डी टीम को टॉयलेट में बना खिलाया खाना, खेल अधिकारी सस्पेंड

0

यूपी के सहारनपुर में सब जूनियर महिला कबड्डी टीम को टॉयलेट में बना कर खाना खिलाया गया। प्रतियोगिता में 17 टीमें भाग लेने पहुंची थीं। ‌‌सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें खिलाड़ी खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं.

बड़ी बात यह है कि खिलाड़ियों को यह खाना टॉयलेट में परोस दिया गया. सहारनपुर के भीमराव स्टेडियम में 300 महिला कबड्डी प्लेयर्स सब-जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आई थीं. इनके लिए स्वीमिंग पुल में लंच बनाया गया और इसे टॉयलेट में रख दिया गया. बताया जा रहा है कि खाना भी टॉयलेट के अंदर ही बना था.

टॉयलेट के अंदर खाना बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद सहारनपुर के खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच बैठा दी है. सहारनपुर के डॉ. भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम में सब जूनियर (बालिका) कबड्डी प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन किया गया.

राज्य स्तर की यह कबड्डी प्रतियोगिता 16 से 18 सितंबर तक चली, जिसमें 17 टीमों ने हिस्सा लिया. इन खिलाड़ियों का खाना टॉयलेट में बनवाया गया.

इस बीच सहारनपुर के क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना को सहारनपुर में आयोजित बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाडियों को खराब भोजन परोसने एवं टॉयलेट का उपयोग किचन के रूप में करने के मामले में खेल निदेशालय द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है.

इस मामले में क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने अपनी सफाई देते हुए मीडिया को बताया कि जब खाना बनाया गया तो हलवाई के चावल खराब आ गए थे, उस चावल को फिंकवा दिया गया था. दोबारा चावल बनवाया गया था.

हालांकि टॉयलेट में खाना बनवाने के बारे में पूछने पर वे संतुष्टिजनक उत्तर न दे सके. इसके बाद जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह ने एडीएम वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र को जांच कर रिर्पोट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version