Ind Vs WI-2ndT20I: मैकॉय की आंधी में उड़ी टीम इंडिया, पांच विकेट से हराकर किया हिसाब बराबर

सेंट किट्स|…. प्‍लेयर ऑफ द मैच ओबेड मैकॉय (17/6) की धारदार गेंदबाजी के दम पर वेस्‍टइंडीज ने सोमवार को सेंट किट्स में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को 4 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ निकोलस पूरन के नेतृत्‍व वाली वेस्‍टइंडीज ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की. सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को सेंट किट्स स्थित बासेटेरे में वॉर्नर पार्क पर खेला जाएगा.

पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित टीम इंडिया के बल्‍लेबाजों ने मैकॉय के सामने घुटने टेके और पूरी टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हुई. यह पहला मौका रहा जब वेस्‍टइंडीज ने टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को ऑलआउट किया. जवाब में वेस्‍टइंडीज ने 19.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया.

139 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी वेस्‍टइंडीज को ब्रेंडन किंग (68) और काइल मेयर्स (8) ने 46 रन की साझेदारी करके दमदार शुरूआत दिलाई. मेयर्स संघर्ष करते दिखे जबकि किंग ने आक्रामक शॉट्स खेले. हार्दिक पांड्या ने मेयर्स को अश्विन के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम को पहला झटका दिया. यहां से किंग ने कप्‍तान निकोलस पूरन (14) के साथ दूसरे विकेट के लिए 26 रन जोड़े. अश्विन ने पूरन को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराकर वेस्‍टइंडीज को दूसरा झटका दिया.

शिमरोन हेटमायर (6) भी कुछ खास नहीं कर सके और रवींद्र जडेजा ने अपनी गेंद पर उनका कैच लपका. किंग ने डेवोन थॉमस (31*) के साथ टीम को 100 रन के पार लगाया. इस बीच उन्‍होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. आवेश खान ने किंग को बोल्‍ड करके उनकी पारी का अंत किया. किंग ने 52 गेंदों में 8 चौके और दो छक्‍के की मदद से 68 रन बनाए. 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने रोवमैन पॉवेल (5) को क्‍लीन बोल्‍ड किया. मगर थॉमस एक छोर पर डटे रहे और वेस्‍टइंडीज को जीत दिलाकर ही दम लिया.

डेवोन थॉमस ने 19 गेंदों में एक चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 31 रन बनाए. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, आवेश खान, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला.

पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित भारत की शुरूआत बेहद खराब रही. रोहित शर्मा को मैकॉय ने पारी की पहली ही गेंद पर हुसैन के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहला झटका दिया. सूर्यकुमार यादव (11) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मैकॉय ने थॉमस के हाथों कैच आउट कराकर अपना दूसरा शिकार किया. श्रेयस अय्यर (10) का टी20 में संघर्ष जारी रहा. अल्‍जारी जोसेफ ने अय्यर को थॉमस के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तीसरा झटका दिया. भारत ने 40 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे.

ऋषभ पंत (24) से उम्‍मीद थी कि बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन हुसैन की गेंद पर मिडविकेट में स्मिथ को कैच थमाकर वो डगआउट लौट गए. यहां से हार्दिक पांड्या (31) और रवींद्र जडेजा (27) ने पांचवें विकेट के लिए 43 रन जोड़े और भारत को 100 रन के पार लगाया. होल्‍डर ने पांड्या को स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवां झटका दिया.

इसके बाद मैकॉय ने अपना जलवा बिखेरा. उन्‍होंने रवींद्र जडेजा को पॉवेल के हाथों कैच आउट कराया. फिर दिनेश कार्तिक (7) को जोसेफ के हाथों कैच आउट कराया और रविचंद्रन अश्विन (10) व भुवनेश्‍वर कुमार (1) के शिकार किए. जेसन होल्‍डर ने आवेश खान (8) को बोल्‍ड करके भारत को ऑलआउट किया. ओबेड मैकॉय ने 4 ओवर में एक मेडन सहित 17 रन देकर छह विकेट लिए. जेसन होल्‍डर को दो विकेट मिले. अल्‍जारी जोसेफ और अकील हुसैन के खाते में एक-एक विकेट आया.

बता दें कि वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वेस्‍टइंडीज ने अपनी प्‍लेइंग 11 में दो बदलाव किए जबकि भारत ने भी एक परिवर्तन किया. वेस्‍टइंडीज ने कीमो पॉल और शामराह ब्रूक्‍स को बाहर करके डेवोन थॉमस और ब्रेंडन किंग को शामिल किया. वहीं भारत ने रवि बिश्‍नोई की जगह आवेश खान को शामिल किया.





Related Articles

Latest Articles

परीक्षा पास करने के बाद किसे मिलता है कौन सा पद! जानिए कौन बनता...

0
मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस 2023 परीक्षा के परिणामों का ऐलान कर दिया है. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 तीन...

रणदीप सुरजेवाला पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, 48 घंटे प्रचार पर रोक लगाई

0
कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद रणदीप सुरजेवाला पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. आयोग ने 48 घंटे उनके चुनाव प्रचार पर रोक...

छत्तीसगढ़: कांकेर जंगलों में पुलिसकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 18 माओवादियों के मारे...

0
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के पुलिसकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में...

UPSC में पिथौरागढ़ के संदीप सिंह ने 906वीं रैंक की हासिल, पिता चलाते हैं...

0
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 में धारचूला के चौदास घाटी के गांव सोसा में रहने वाले संदीप सिंह...

लोकसभा चुनाव 2024: आप के स्टार प्रचारकों में सुनीता केजरीवाल का भी नाम, मनीष...

0
मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. स्टार प्रचाकरों की सूची में सांसद संजय...

रोहित-द्रविड़ और अगरकर की टी20 विश्व कप की टीम को लेकर दो घंटे की...

0
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने पिछले हफ्ते मुंबई में भारत...

आरबीआई की गाइडलाइन, ग्राहक को पूरी जानकारी देने के बाद ही दें लोन-कुछ भी...

0
अब बैंक और एनबीएफसी कंपनियों की ओर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आंखे तरेरना ली हैं. एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि...

मुख्तार अंसारी की मौत पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

0
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत पर पहली बार कोई टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी...

ये हैं उत्तराखंड के सबसे उम्रदराज मतदाता, उम्र जानकर चौंक जाएंगे

0
लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में अनेक मतदाता शतकवीर होंगे, लेकिन स्वामी परमानंद पुरी एक विशेष मतदाता हैं जिनकी आयु 135 वर्ष है। उनका...

जोशीमठ में मुख्यमंत्री धामी का रोड शो, भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए मांगा...

0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए समर्थन मांगा और जोशीमठ इंटर कॉलेज चौराहा से चमोली टैक्सी स्टैंड...