तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत नेपाल और वेस्टइंडीज शनिवार 27 सितंबर को पहले मुकाबले में आमने-सामने थी. शारजाह में आयोजित इस मैच में नेपाल क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने से बेहद मजबूत टीम वेस्टइंडीज को पराजित कर दिया.
इस मैच में नेपाल की 19 रनों से जीत हुई. जिसके साथ इस टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त भी बना ली. क्रिकेट जगत में नेपाल के इस कारनामें की जमकर चर्चाएं हो रही हैं.
नेपाल क्रिकेट टीम इस समय काफी सुर्खियों में है. उनके हालिया कारनामे की जमकर सराहना हो रही है. इतिहास में पहली बार इस टीम ने किसी फुल मेंबर नेशन को हराया है. बीते दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में नेपाल जीत दर्ज करने में सफल रही. इस परिणाम की किसी ने भी कल्पना नहीं होगी. ऐसे में नेपाल ने सबको चौंकाते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया.
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कैप्टन अकील होसैन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने आई नेपाल ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा 38 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज की गेंदबाजी पर नजर डालें तो ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने 4 विकेट हासिल किए.
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई विंडीज टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 129 रनों तक ही पहुंच सकी. नवीन बिदाईसी अपनी टीम के टॉप स्कोरर (22) रहे. नेपाल की गेंदबाजी काफी शानदार रही. कुशल भुर्तेल ने 4 ओवर में महज 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. बता दें कि तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 29 सितंबर को शारजाह में ही आयोजित किया जाएगा.