Home क्रिकेट पुलिस लाठीचार्ज में कई घायल: हैदराबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच...

पुलिस लाठीचार्ज में कई घायल: हैदराबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मैच की टिकट खरीदने के लिए मची भगदड़

0

हैदराबाद के जिमखाना स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच देखने के लिए हैदराबाद में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी. ‌‌‌‌भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड पर खेला जाएगा.

रविवार को छुट्टी होने की वजह से हैदराबाद के क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह छाया हुआ है. जिसके लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. दरअसल कुछ फैंस सुबह 5-6 बजे से ही टिकट के लिए कतार में लग गए. मैच के टिकट लेने के लिए भारी संख्या में लोग एक ही जगह इकट्ठा हो गए. जहां देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया.

जिसके बाद पुलिस को क्रिकेट फैंस पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा. जिसके बाद भगदड़ मच गई है. पुलिस लाठीचार्ज में कई लोग घायल भी हो गए हैं. बता दें कि एचसीए ने सीमित टिकट बेचने का ही एलान किया था लेकिन क्रिकेट फैन्स की भीड़ एक किलोमीटर लंबी लग गई. इसीलिए भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.

सुबह से ही लोग जिमखाना ग्राउंड में एचसीए के कार्यालय में पहुंच रहे थे. सर्वर खराब होने की वजह से ऑनलाइन टिकट की बिक्री नहीं हो सकी. बहुत सारे लोग गेट फांदकर घुसने की कोशिश कर रहे थे.

अडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस डीएस चौहान के मुताबिक टिकट काउंटर पर कतार बनवाने के के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ने ठीक से प्रबंध नहीं किया था. इसका परिणाम यह हुआ कि भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई.

इसके बाद भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए. कुछ लोग बेहोश होकर गिर पड़े जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अब वे सभी खतरे से बाहर हैं. चौहान ने कहा कि एचसीए ने भीड़ इकट्ठी कर ली लेकिन पीने के पानी तक का प्रबंध नहीं किया था.

उन्होंने कहा कि एचसीए के इस कदम की जांच की जाएगी और अगर कोई कमी पाई जाती है तो कार्रवाई भी की जाएगी. इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस बल फैंस पर लाठियां बरसा रही है.

अगर सीरीज की बात करें तो मोहाली में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम पर दूसरे मैच को जीतने का भी दबाव रहेगा. दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version