IPL 2025: मुंबई इंडियंस को हराकर पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर-1 के लिए किया क्वालीफाई

पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस आईपीएल का 69वां मैच आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. एमआई ने पीबीकेएस के सामने 185 रन का मुश्किल टारगेट रखा था. जवाब में पंजाब किंग्स ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर ली और 7 विकेट से दमाकेदार जीत दर्ज की.

मुंबई इंडियंस के दिए 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया. पंजाब की ओर से प्रियांश आर्या ने 35 गेंदों पर 62 रन की धमाकेदार पारी खेली. तो वहीं जोस इंग्लिस ने 42 गेंद पर 73 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर पंजाब को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यपर ने 16 गेंदों पर 26 रन की कैमियो इनिंग खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया.

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बोर्ड पर लगाए थे. मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 57 रन की सबसे अहम पारी खेली. उनरे अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका. रोहित शर्मा 24, रेया रिकेल्टन 27, विल जैक्स 17, हार्दिक पांड्या 26 और नमन धिर 20 रन बनाकर आउट हुए.

आईपीएल 2025 का 69वां मुकाबला टॉप-2 के लिहाज से काफी अहम था. अब पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर ना केवल एक अहम जीत दर्ज की है, बल्कि मिले हुए 2 अंक की बदौलत पंजाब 19 अंकों के साथ टेबल टॉपर भी बन गई है. इसका मतलब है कि अब पंजाब क्वालीफायर-1 खेलने वाली है. अब देखने वाली बात होगी कि क्वालीफायर-1 में पंजाब का सामना किससे होगा.

मुख्य समाचार

राशिफल 20-10-2025: आज दिवाली के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- गुण ज्ञान की प्राप्ति होगी. बुजुर्गों का आर्शीवाद...

मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से कई यात्री गिरे, दो की मौत

त्योहारी सीजन में दिल्ली-एनसीआर से लेकर महाराष्ट्र तक ट्रेनों...

Topics

More

    राशिफल 20-10-2025: आज दिवाली के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- गुण ज्ञान की प्राप्ति होगी. बुजुर्गों का आर्शीवाद...

    मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से कई यात्री गिरे, दो की मौत

    त्योहारी सीजन में दिल्ली-एनसीआर से लेकर महाराष्ट्र तक ट्रेनों...

    Related Articles