Home खेल-खिलाड़ी WI vs IND: टीम इंडिया ने पहले टी-20 में विंडीज को 68...

WI vs IND: टीम इंडिया ने पहले टी-20 में विंडीज को 68 रन से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

0

मेजबानों को वनडे सीरीज में 3-0 से धोने के बाद बाद अब टीम इंडिया टीम विंडीज के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुई टी-20 सीरीज के पहले मैच में भी 68 रनों के विशाल अंतर से हराकर तीन मैचों के मुकाबले में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

पहली पाली की बात करें, तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के सामने जीत के लिए 191  रनों का लक्ष्य रखा.

 सूर्यकुमार यादव (24 रन, 16 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) के साथ रोहित ने पांचवें ओवर से पहले ही 44 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी जरूर थी.

लेकिन सूर्य बतौर ओपर तो फ्लॉप रहे ही, तो इसके बाद एक के बाद एक टीम इंडिया के बाकी स्टार श्रेयस अय्यर (0, 4 गेंद), ऋषभ पंत (14 रन, 12 गेंद, 2 चौके) और हार्दिक पांड्या (1 रन, 3 गेंद) सस्ते में लौटे तो भारत का स्कोर 4 विकेट पर 102 हो गया और  लगा कि पारी जल्द ही सिमट जाएगी.

लेकिन निचले क्रम में दिनेश कार्तिक (नाबाद 41 रन, 19 गेंदर 4 चौके, 2 छक्के) ने अपने नंबर सात क्रम को सही साबित करते हुए  टीम इंडिया को कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 190 रनों का मजबूत स्कोर दिला दिया.

इससे पहले विंडीज ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी थमायी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version