IPL 2025 RCB Vs SRH: कोहली-साल्ट की पारी बेकार, सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 42 रन से हराया

आईपीएल 2025 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रनों से हरा दिया है. हैदराबाद ने बेंगलुरु को जीत के लिए 232 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में आरसीबी की टीम 189 रनों पर सिमट गई. आरसीबी के लिए फिल्ट साल्ट ने 62 रनों की पारी खेली. जबकि कोहली ने 43 रन बनाए. वहीं SRH के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट चटकाए. ईशान मलिंगा ने 2 विकेट लिए. जयदेव उनादकट, नीतीश रेड्डी, हर्षल पटेल और हर्ष दुबे को 1-1 सफलता मिली.

232 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली और फिल साल्ट ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर विराट कोहली को हर्ष दुबे ने पवेलियन भेजा. कोहली 25 गेंद पर 43 रन बनाए. इसके बाद मयंक अग्रवाल 10 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद फिल साल्ट एक अच्छी पारी खेलकर आउट हो गए. साल्ट 32 गेंद पर 62 रन बनाए. इसके बाद रजत पटीदार 16 गेंद पर 18 रन बनाकर रनआउट हो गए. आखिरी में जितेश शर्मा ने 15 गेंद पर 24 रन बनाए. इसके बाद आरसीबी को कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका और आरसीबी की टीम 189 रनों पर ही सिमट गई. इसी के साथ आरसीबी को प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट पर 231 रनों का स्कोर बनाया था. ईशान किशन ने 48 गेंद पर नाबाद 94 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं अभिषेक 17 गेंद पर 34 रन बनाए. हेड 10 गेंद पर 17 रन बनाए. जबकि हेनरिक क्लासेन 13 गेंद पर 24 रनों की तूफानी पारी खेली. अनिकेत वर्मा ने 9 गेंद पर 26 रनों का योगदान दिया. पैट कमिंस 6 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे.

मुख्य समाचार

इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट कप्तान का एलान, गिल को सौंपी कमान

इंतजार खत्म हुआ और इंग्लैंड दौरे के लिए आखिरकार...

विज्ञापन

Topics

More

    इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट कप्तान का एलान, गिल को सौंपी कमान

    इंतजार खत्म हुआ और इंग्लैंड दौरे के लिए आखिरकार...

    Related Articles