Home उत्‍तराखंड ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे: पंचपुलिया में पहाड़ी से चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा,...

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे: पंचपुलिया में पहाड़ी से चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा, लगा लंबा जाम

0

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश के बाद भूस्खलन का सिलसिला जारी है. गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के पास पंचपुलिया में पहाड़ी से चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर पर गिर गया. गनीमत रही कि उस दौरान वहां कोई यात्री नहीं था.

हाईवे पर बोल्डर गिरने के कारण सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. इस दौरान करीब 300 वाहन जाम में फंस गए. वहीं, हाईवे बंद होने से स्थानीय लोगों सहित बदरीनाथ और हेमकुंड जाने वाले करीब 500 तीर्थयात्री जाम में फंस गए. मशीनों की मदद से हाईवे से चट्टान को हटाने का काम शुरू कर दिया है. एसडीएम कर्णप्रयाग, संतोष कुमार पांडे ने बताया कि अगर मौसम साफ रहा तो देर रात तक हाईवे खुलने की संभावना है.

बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग से गौचर की तरफ करीब 900 मीटर क्षेत्र में पंचपुलिया की चट्टान नासूर बनी है. पिछले दो महीनों के अंदर इस क्षेत्र में 15 से अधिक बार चट्टान खिसकने से हाईवे बंद हुआ है. गुरुवार को करीब तीन बजे जलेश्वर महादेव मंदिर के ठीक सामने लगभग 10 मीटर भाग में पहाड़ी से चट्टान का एक बड़ा भाग टूटकर हाईवे पर गिर गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान वहां से एक ट्रक गुजर रहा था, लेकिन जैसे ही चट्टान का एक छोटा टुकड़ा ट्रक के आगे गिरा तो उसने अपने वाहन को पीछे कर दिया. इसी दौरान पलक झपकते में पहाड़ी दरक गई और हादसा होने से बच गया. हाईवे पर गौचर, रूद्रप्रयाग, श्रीनगर व ऋषिकेश के अलावा गोपेश्वर और जोशीमठ की तरफ जाने वाले वाहन फंसे हैं.

मशीनों से हाईवे पर गिरी चट्टान को तोड़ने का काम जारी है. वहां फंसे यात्रियों को जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए पुलिस के जवान तैनात हैं. देर तक हाईवे न खुलने की दशा में वहां फंसे यात्रियों को भोजन कराया जाएगा.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version