देहरादून: कैनाल रोड के पास 12 वर्षीय बच्चे पर गुलदार का हमला, अस्पताल में भर्ती-क्षेत्र में दहशत

देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां दोस्तों के साथ नदी किनारे खेलकर लौट रहे 12 वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया. इससे पहले की गुलदार उसे ले जाता, साहसी साथियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसे छुड़ा लिया. बुरी तरह घायल बच्चे का दून अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना रविवार शाम करीब सवा छह बजे राजपुर थाना क्षेत्र में कैनाल रोड स्थित सुंधोवाली में घटी. 12 वर्षीय निखिल थापा पुत्र शेरबहादुर थापा अपने चार-पांच दोस्तों के साथ रिस्पना नदी किनारे वॉलीबाल खेलकर लौट रहा था.

इसी दौरान निखिल पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार ने उसका सिर पकड़ा और खींचकर ले जाने लगा. निखिल की चीख सुनकर उसके बहादुर साथी भागे नहीं, बल्कि उन्होंने तुरंत निखिल के पैरों को पकड़ लिया और शोर मचा दिया.

इस पर गुलदार निखिल को छोड़कर भाग गया. हल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल निखिल को उठाया और पुलिस को सूचना दी. चौकी प्रभारी जाखन विकेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से निखिल को दून अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के मुताबिक निखिल के सिर पर बड़ा और गहरा घाव है, उसका उपचार चल रहा है.

इस घटना के बाद से कैनाल रोड क्षेत्र से सटे इलाकों में दहशत का माहौल है. पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि करीब 20 दिन पहले ही राजपुर क्षेत्र से ही एक बच्चे को गुलदार आंगन से उठाकर ले गया था.


मुख्य समाचार

भारत-अमेरिका मिनी ट्रेड डील 48 घंटे में संभव, भारत छूट और रियायतों पर कर रहा जोर

प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा निर्धारित 9 जुलाई की सीमा...

केदारनाथ धाम से लौट रहे 40 श्रद्धालु सोनप्रयाग स्लाइड जोन में फंसे, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

रुद्रप्रयाग| उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम से...

Topics

More

    भारत-अमेरिका मिनी ट्रेड डील 48 घंटे में संभव, भारत छूट और रियायतों पर कर रहा जोर

    प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा निर्धारित 9 जुलाई की सीमा...

    अजब गजब हरियाली! एक पौधा 4608 रुपये का – वन विभाग ने 1060 पौधों पर उड़ाए 48.85 लाख रुपये

    नैनीताल/हल्द्वानी। हल्द्वानी के बरेली रोड पर वन विभाग द्वारा...

    Related Articles