हल्द्वानी हिंसा में शामिल मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार

हल्द्वानी हिंसा में शामिल मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की तलाश कर रही उत्तराखंड की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हल्द्वानी पुलिस ने अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. मलिक का बगीचा अब्दुल मलिक का ही था जंहा अवैध निर्माण हटाने के लिए प्रशासन गई थी जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी.

हल्द्वानी पुलिस के मुताबिक, हिंसा भड़काने के बाद मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक फरार हो गया था. वह दिल्ली में छुपा हुआ था. उत्तराखंड पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी. पुलिस को मास्टरमाइंड के बारे में कुछ इनपुट मिली, जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से आरोपी को धर दबोचा.

बता दें कि हाल ही में हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी सहित छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने और आपराधिक साजिश रचने का एक मामला भी दर्ज किया गया था. हिंसा के बाद से अब्दुल मलिक फरार चल रहा था और पुलिस ने उसकी पॉपर्टी को भी कुर्क किया था.

नैनीताल पुलिस द्वारा हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपियों के पोस्टर जारी किए गए थे. जिसमें 9 उपद्रवियों की पहचान की गई थी, जिनमें, अब्दुल मलिक (मास्टरमाइंड), तस्लीम, वसीम उर्फ हप्पा, अयाज अहमद, अब्दुल मोईद, रईस उर्फ दत्तू, शकील अंसारी, मौकिन सैफी और जिया उल रहमान के नाम शामिल था. बता दें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में आठ फरवरी को अवैध मदरसे के ध्वस्तीकरण के दौरान भड़की हिंसा के मामले में कई लगों को गिरफ्तार किया गया है.

बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस, प्रशासन और मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया था. इस हिंसा में 6 लोगों की जान चली गई थी और करीब 300 से अधिक घायल हुए थे. इस हिंसा के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 42 उपद्रवियों को धर दबोचा था और इनके पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए थे.

मुख्य समाचार

अप्रैल में GST कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹2.37 लाख करोड़ के पार

भारत सरकार ने अप्रैल 2025 में वस्तु एवं सेवा...

दिल्ली हाट बना आग का मैदान, रातोंरात खाक हुई दर्जनों दुकानें

30 अप्रैल 2025 की रात दिल्ली के प्रसिद्ध दिल्ली...

NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

विज्ञापन

Topics

More

    NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

    Related Articles