उत्तराखंड के धराली में बादल फट गया है, जिसने खीर गंगा गांव में तबाही मचा दी है. घटना मंगलवार दोपहर 1.45 बजे की है. सोशल मीडिया पर घटना की कई सारी वीडियोज सामने आई हैं, जिसमें तबाही दिखाई दे रही है. इसमें दिखाई दे रहा है कि पहाड़ी से बारिश का पानी और मलबा आया, जिसने 34 सेकंड में ही पूरा गांव तबाह कर दिया.
उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्या ने बताया कि अब तक चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है. 50 से ज्यादा लोग लापता है. कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका हैं.
सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि 20 लोगों का रेस्क्यू किया गया है.
प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर- 01374-222722, 7310913129, 7500737269