बागेश्वर धाम सरकार ने हाथरस हादसे के बाद लिया ये बड़ा फैसला

4 जुलाई को बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है. हाथरस के हादसे से पहले बागेश्वर धाम पर उनके जन्मदिन को धूमधाम से मनाने की जोरशोर से तैयारियां चल रही थी. लेकिन जिस तरह से भीड़ की भगदड़ से हाथरस में एक बड़ा हादसा हुआ उसे देखते हुए अब खुद धीरेंद्र शास्त्री लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो उनके धाम पर ना आएं.

देश विदेश में बागेश्वर धाम सरकार के लाखों करोड़ों भक्त हैं. 4 जुलाई का दिन उनके हर भक्त के लिए बेहद खास है. हर कोई चाहता है कि वो उनसे मिले और उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दे. अगर इतना भी ना हो सके तो कम से कम एक बार उन्हें पास से देखकर ही दिल से दुआ दे आए. लेकिन अब उनके भक्तों को उन्होंने अपने धाम पर ना आने का आग्रह किया है

धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपील की है कि उनके धाम पर अभी उतनी उचित व्यव्स्था नहीं है जो भक्तों की भीड़ को संभाल सके. इस बार त्रयोदशी की शुभ तिथि के दिन बागेश्वर धाम सरकार का जन्मोत्सव आ रहा है. ऐसे में लोगों ने पहले से ही खूब तैयारियां कर रखी थी. लेकिन हाथरस के हादसे के बाद बाबा की टेंशन भी बढ़ गयी है.

बागेश्वर धाम को लेकर उन्होंने ये बड़ा फैसला लेते हुए लोगों से निवेदन किया है कि सभी भक्त घर से ही आराधना करें, 4 जुलाई को बागेश्वर धाम ना आएं. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को हुई भगदड़ के बाद वो ये फैसला लेने के लिए मजबूर हुए हैं.

अगर आप ये सोच रहे हैं कि इस अब बागेश्वर धाम में सत्संग नहीं होंगे तो आप परेशान ना हों. बागेश्वर धाम सरकार ने वीडियों में ये साफ-साफ कहा है कि वो पुख्ता तैयारियां कर रहे हैं. 21 जुलाई को आने वाली आषाढ़ पूर्णिमा के लिए उन्होंने और बड़ी जगह की व्यव्स्था की है जहां ज्यादा से ज्यादा लोग उनके सत्संग में आराम से शामिल हो पाएंगे. अगर आप उनके जन्मोत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप Live बागेश्वर धाम सरकार जन्मोत्सव भी सोशल मीडिया पर देख सकते हैं.

मुख्य समाचार

बिहार विधानसभा चुनाव: 65.64 लाख वोटरों के नाम हटे, इस जिले से कटे सबसे ज्यादा नाम

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची...

कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां डिरेल, जांच समिति गठित

कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां डिरेल हो...

पुणे हिंसा: व्हाट्सएप स्टेटस बना बवाल की वजह, धार्मिक स्थल पर हमला और तोड़फोड़

मुंबई‑सटे यवात (दौंड तहसील, पुणे) में शुक्रवार दोपहर एक...

Topics

More

    कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां डिरेल, जांच समिति गठित

    कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां डिरेल हो...

    Related Articles