उत्तराखंड हादसे के बाद PM मोदी-अमित शाह ने किया CM रावत को फोन, हालात का लिया जायजा

उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को ग्लोशियर के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक आई विकराल बाढ़ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को फोन किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से घटना से जुड़ी पूरी जानकारी ली। 

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, ”असम दौरे के दौरान ही, पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में हालात की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ फोन पर बात की है। उन्होंने बचाव और राहत कार्य का जायजा लिया। अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।”

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्थिति की समीक्षा की है। उन्होंने बताया, ”उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा को लेकर, मैंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, आईटीबीपी और एनडीआरएफ के महानिदेशकों से बात की है। संबंधित सभी अधिकारी लोगों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य के लिए रवाना हो गई हैं। देवभूमि को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।”

इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करके बताया था कि राहत की खबर यह है कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है। नदी का जलस्तर सामान्य से अब एक मीटर ऊपर है लेकिन बहाव कम होता जा रहा है। राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी एवं मेरी समस्त टीम आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नज़र रख रही है।

नदियों में आई बाढ़ के बाद गढ़वाल क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है और चमोली जिले के निचले इलाकों में खतरा देखते हुए राज्य आपदा प्रतिवादन बल और जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है।

बता दें कि पहाड़ी से ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटकर डैम पर गिर गया, जिससे डैम का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से डैम का पानी तेजी से अलकनंदा नदी में जाने लगा। अलकनंदा नदी का प्रवाह बढ़ने से केंद्रीय जल आयोग ने अपनी सभी चौकियों पर अलर्ट जारी किया है। तपोवन बैराज पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

घटना के बाद से कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ने से अलर्ट जारी हो गया है। पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें नदी किनारे की बस्तियों को लाउडस्पीकर से अलर्ट करने के साथ ही खाली कराने में जुट गई है। ऋषिकेश में भी गंगा नदी से बोट राफ्टिंग संचालकों को हटाया जा रहा है।

Related Articles

Latest Articles

इस्लामाबाद हाईकोर्ट में हैरान कर ​देने वाला मामला, पीओके को बताया विदेशी धरती

0
इस्लामाबाद|....पाकिस्तान की इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक हैरान कर ​देने वाला मामला सामने आया. यहां पर एक याचिका में पीओके को पाकिस्तानी सरकार ने अपना...

सलमान खान की हत्या की साजिश में शामिल पांचवां आरोपी गिरफ्तार

0
मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश के सिलसिले में संलिप्त पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का...

हल्द्वानी: 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन डाइवर्ट रहेगा ट्रैफिक, पढ़ें...

0
हल्द्वानी| आने वाली 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया है. डायवर्जन प्लान मंगलवार 04.06.2024...

यूपी: सोनभद्र में भूकंप के झटके, 3.9 रही तीव्रता

0
यूपी के सोनभद्र जिले में रविवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. सोनभद्र में दोपहर करीब 3 बजकर 50 मिनट पर रिक्टर पैमाने...

अरुणाचल प्रदेश की सत्ता में फिर से बीजेपी की धमाकेदार वापसी, 46 सीटों पर...

0
अरुणाचल प्रदेश की सत्ता में फिर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की धमाकेदार वापसी हो रही है क्योंकि पार्टी ने कुल 60 विधानसभा सीटों...

दिल्ली से मेरठ का सफर हुआ महंगा, एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क बढ़ा

0
अगर आपका दिल्ली से मेरठ या मेरठ से दिल्ली आना-जाना लगा रहता है तो आपके लिए बड़ी खबर है. अब यह सफर आपको...

T20 WC 2024: टी-20 वर्ल्ड कप का धमाकेदार आगाज, अमेरिका ने कनाडा को हराया

0
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच डलास में खेला गया, जिसे अमेरिका...

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की वापसी, सिक्किम में एसकेएम को बढ़त

0
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के नतीजे आज आ रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह छह बजे मतगणना शुरू हो गई है....

पाटलिपुत्र: बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर फायरिंग, बाल-बाल बचे सांसद

0
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर फायरिंग हुई है. मिली...

राशिफल 02-06-2024: आज सूर्य देव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

0
मेष-: मन परेशान रहेगा. खर्च की अधिकता रहेगी. सर दर्द, नेत्र पीड़ा, अज्ञात भय सताएगा. बाकी स्वास्थ्य प्रेम, संतान व्यापार सब कुछ बहुत बढ़िया...