उत्तराखंड के रामनगर कस्बे से निकलकर अनुज रावत ने भारतीय क्रिकेट में अपनी खास पहचान बनाई है. किसान के घर में जन्मे अनुज रावत को क्रिकेट का शौक था, लेकिन यहां उनके पास क्रिकेट खेलने के लिए पर्याप्त सुविधाएं मुहैया नहीं थीं.
अनुज ने अपने माता-पिता को बताया कि वह क्रिकेट को गंभीरता के साथ लेना चाहते हैं. पिता को पता था कि यहां उनके बेटे को बेहतर एकेडमी नहीं मिल सकती, ऐसे में उन्होंने अपने बेटे को दिल्ली भेजना ही बेहतर समझा.
10 साल की उम्र में अनुज रावत दिल्ली आ गए थे. उन्हें 2016-17 में दिल्ली की अंडर-19 टीम में मौका मिला. जिसके अगले सत्र में उन्होंने रणजी में भी डेब्यू किया. अनुज शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में जल्द ही उन्हें अंडर-19 एशिया कप खेलने के लिए भी चुन लिया गया.
अनुज रावत ने असम के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच खेलते हुए 157 गेंदों में 71 रन की पारी खेलकर सभी को प्रभावित किया. अनुज इस पारी में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, लेकिन शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें अगली ही पारी में उन्मुक्त चंद के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज उतारा गया.
फैंस अनुज रावत में ऋषभ पंत की छवि तलाश रहे थे. यह दोनों ही विकेटकीपर-बल्लेबाज उत्तराखंड से आते हैं.
आईपीएल 2020 की नालामी में राजस्थान रॉयल्स ने इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को 80 लाख रुपये में खरीदा. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें आईपीएल 2022 की नीलामी में 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा. अनुज रावत ने आरसीबी के साथ तीन साल बिताए और 22 मैच खेले. गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 से पहले उन्हें उनके बेस प्राइज 30 लाख रुपये में खरीदा.
अनुज रावत ने आईपीएल करियर में अब तक 24 मैच खेले हैं, जिसमें 19.88 की औसत के साथ 318 रन अपने नाम कर चुके हैं.अनुज रावत आईपीएल 2023 में 30.33, जबकि आईपीएल 2024 में 24.50 की औसत के साथ बल्लेबाजी कर चुके थे, लेकिन आईपीएल 2025 में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
अनुज रावत के फर्स्ट क्लास करियर को देखा जाए, तो उन्होंने 34 मुकाबलों की 53 पारियों में 28.70 की औसत के साथ 1435 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं.
32 लिस्ट-ए मुकाबलों में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 42.28 की औसत के साथ 888 रन जोड़े हैं. वहीं, 71 लिस्ट-ए मुकाबलों में उन्होंने 25.69 की औसत के साथ 1259 रन अपने नाम किए हैं.
दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की ओर से खेलते हुए अनुज रावत ने नाबाद शतक जड़कर अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं. इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को आईपीएल में खुद को साबित करने के लिए कुछ और मौकों की तलाश है.