बद्रीनाथ हाईवे :भारी मलवे के कारण फंसी रोडवेज की बसें

भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ और पीपलकोटी के बीच सड़क पर मलबा आने से रोडवेज की बस फंस गई है. जिले में अभी मौसम सामान्य है लेकिन 17 संपर्क मार्ग बंद चल रहे हैं. जिससे यात्रियों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

उधर रोजाना हो रही बारिश के कारण देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में मोटर मार्गों का बंद रखा गया है. गुरुवार को भी क्षेत्र के पांच मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हो चुके हैं. जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड रही है. विगत रात हुई बारिश के बाद बागिया डाडू ग्रामीण मार्ग, पाटी ग्रामीण मार्ग, मागटी पोखरी ककनोई ग्रामीण मार्ग, बैराड़ ग्रामीण मार्ग, अणु चिल्हाड ग्रामीण मार्ग मलबा आने के कारण बंद हो गए.

जहां लोगों को कई किमी पैदल चल मुख्य मार्गों तक आना पड़ रहा है.इसके साथ साथ लोगों की नकदी फसलें भी समय से मंडी नहीं पहुंच पा रही हैं. वहां के ग्रामीण लोगो का का कहना है कि इन दिनों गोभी, टमाटर, नाशपाती, सेब आदि फसल मंडी जा रही हैं, लेकिन बारिश के चलते रोजाना मार्ग बंद हो रहे हैं. जिससे इन्हें परेशानी हो रही है.

संपर्क करने पर अधिशासी अभियंता चकराता लोनिवि एम एस बेडवाल का कहना है कि सभी मार्गों को खोलने के निर्देश संबंधित अभियंताओं को दिए गए हैं.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी बिहार में, किया 36 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन

बिहार में आने वाले कुछ सप्ताह में विधानसभा के...

मणिपुर के चुराचंदपुर में पीएम मोदी के दौरे के एक दिन बाद, कूकी नेता के घर में आग लगाई गई

मणिपुर के चुराचंदपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के...

Topics

More

    जम्मू-श्रीनगर हाईवे 19 दिन से बंद, सड़ रहे सेब; किसान आंदोलन में आवाज़ बुलंद

    जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) की 19 दिनों से बंदी...

    Related Articles