उत्तराखंड: भाजपा विधायक काऊ के ‘लेटर बम’ से पार्टी में तूफान, पढ़ें क्या है पूरा मामला

उतराखंड में रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ के एक पत्र से पार्टी में खलबली मच गई है. काऊ ने पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में मुख्य वक्ता इंदु बाला पर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के खिलाफ आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.

इंदु बाला पर अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से शिकायत की है. शिकायती पत्र की प्रति उन्होंने प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश और विजय बहुगुणा को भी भेजी है.

उनका यह पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. काऊ ने यह शिकायत वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मंडल के उपाध्यक्ष, मंत्री व पार्षद के संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र के आधार पर की है.

उधर, पत्र लीक हो जाने के बाद भाजपा के भीतर तूफान खड़ा हो गया. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भगत और प्रदेश संगठन महामंत्री ने भी इंदु बाला से जानकारी ली.

विधायक उमेश शर्मा काऊ के पत्र के मुताबिक 31 अक्तूबर को रायपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ था. वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मंडल के प्रशिक्षण में समापन के आठवें सत्र में इंदु बाला को मुख्य वक्ता बनाया गया था.

आरोप है कि उन्होंने अपने उद्बोधन में पूर्व मुख्यमंत्री व सदस्य कोर कमेटी विजय बहुगुणा के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणियां कीं.

आरोप यह भी है कि उस दौरान महानगर अध्यक्ष सीताराम व मंडल अध्यक्ष सुभाष यादव मंच पर थे, लेकिन उन्होंने इंदु बाला को बोलने से नहीं रोका.

इंदु बाला ने पार्टी विधायक उमेश काऊ के आरोपों को गलत बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है. बकौल इंदु बाला, प्रशिक्षण वर्ग में मुझे सरकार की उपलब्धियों पर बोलना था. मैंने पूर्व सरकारों से तुलना करते हुए उनकी आलोचना की.

मैंने किसी भी नेता का नाम नहीं लिया. इस बात को बेवजह तूल दिया जा रहा है. मैंने कुछ गलत नहीं किया. प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री संगठन को मैंने अपना पक्ष बता दिया है.

भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ के पत्र के बाद चर्चाओं में आई इंदु बाला को प्रदेश सरकार ने बुधवार को उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का सदस्य नामित किया था. वे बोर्ड में कर्मकारों के प्रतिनिधित्व के तौर पर सदस्य बनाई गईं हैं.

भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ उन विधायकों में शामिल हैं, जो पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के नेतृत्व में कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हो गए थे.

पार्टी टिकट पर काऊ अपनी रायपुर सीट से विधायक चुने गए. पिछले दिनों भी काऊ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे पत्र को लेकर चर्चाओं में आए थे.

उन्होंने अपनी विधानसभा में विकास कार्य न किए जाने की शिकायत की थी. इससे पूर्व वह एक विवादित ऑडियो के वायरल हो जाने के बाद चर्चाओं में आ गए थे.

पार्टी ने उन्हें नोटिस दिया था. निकाय चुनाव में भी उनका पार्टी के कार्यकर्ताओं से विवाद रहा. अब भी काऊ से जुड़े विवाद थम नहीं रहे हैं. 

सियासी हलकों में यह चर्चा आम है कि भाजपा के ही कई दिग्गज नेताओं की काऊ की सीट पर नजर है. हालांकि पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व इस संभावना से साफ इनकार करता रहा है. 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा मुझे अभी विधायक का पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, विधायक सौरभ बहुगुणा ने मुझे फोन पर उनके पिता के लिए की गई टिप्पणी के बारे में बताया, मैंने इंदु बाला से इस बारे में पूछा. उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. पहले की सरकारों के बारे में ही कहा. इस बारे में उनसे अलग से पूछा जाएगा. 

साभार-अमर उजाला


Related Articles

विज्ञापन

Latest Articles

बिहार के सरकारी स्कूलों में अवकाश को लेकर बवाल, पढ़े पूरी खबर

0
पटना| बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शिक्षा विभाग के एक फैसले ने बिहार की राजनीति को सर्द मौसम में...

महात्मा गांधी पिछली सदी के महापुरुष थे…नरेंद्र मोदी इस सदी के युगपुरुष हैं: उपराष्ट्रपति...

0
मुंबई| उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी को पिछली (20वीं) सदी का महापुरुष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्तमान (21वीं) सदी का युगपुरुष कहा...

सिलक्यारा सुरंग हादसा: पीएम मोदी ने किया सीएम धामी को फोन, ड्रिलिंग के संबंध...

0
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी राउंड में पहुंच गया है. टनल के बाहर अधिकारियों की हलचल बढ़ गई है. एंबुलेंस...

सिलक्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने दी रेस्क्यू से जुड़ी जानकारी

0
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चार धाम यात्रा को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि इस...

राशिफल 28-11-2023: आज मंगलवार को बजरंग बली करेंगे इन राशियों का कल्याण

0
मेष -:आज आप पिता का कोई जरूरी काम पूरा कराएंगे। आपके पिता को आप पर गर्व होगा. छात्रों के लिए दिन बढ़िया रहेगा. आप...

28 नवम्बर 2023 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 28 नवम्बर 2023 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

पाकिस्तान, चीन और पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके, इतनी रही तीव्रता

0
भारत के पड़ोस में एक बार फिर से धरती डोली है और इस बार एक साथ तीन देशों में जोरदार भूकंप आया है. पाकिस्तान,...

आईपीएल 2024 में नए रोल में नजर आएंगे शुभमन गिल, गुजरात टाइटंस के कप्तान...

0
आईपीएल 2024 में एक और नया कप्तान देखने को मिलेगा. गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया है. युवा ओपनर...

कब होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा! नोट करें बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल

0
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फरवरी 2024 में शुरू होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर पूरा शेड्यूल जारी करेगा. सीबीएसई बोर्ड...

तेलंगाना: महबूबाबाद में बोले पीएम मोदी, केसीआर और कांग्रेस दोनों पापी हैं- पढ़ें...

0
तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जनप्रचार अपने आखिरी दौर पर है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज...