केदारनाथ और यमुनोत्री में घोड़ा-खच्चर, हेली और डंडी-कंडी से 211 करोड़ का कारोबार

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा अपने आखिरी पड़ाव पर है. बाबा केदार के कपाट गुरुवार 27 अक्टूबर को विधि विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए, इसके अलावा यमुनोत्री के कपाट भी विधिविधान से बंद कर दिए गए. इधर सरकार के प्रयासों से कोरोना काल के बाद चार धाम यात्रा की रौनक़ पुनः पटरी पर लौटती हुई नजर आई.

चारधाम यात्रा ने इस वर्ष तमाम रिकॉर्ड तोड़ कर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. इस बार केदारनाथ और यमुनोत्री यात्रा में सिर्फ़ घोड़ा खच्चरों, हेली टिकट और डंडी कंडी के यात्रा भाड़े से लगभग 211 करोड़ के आस- पास कारोबार हुआ है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन को लेकर ख़ुशी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के कथनानुसार आने वाला दशक उत्तराखण्ड है उसकी शुरूआत आज से ही हो चुकी है. इस बार की चार धाम यात्रा बहुत उत्साहवर्धक रही है. प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला है.

पीएम मोदी द्वारा धार्मिक स्थलों पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को स्थानीय उत्पादों को ख़रीद पर पाँच प्रतिशत खर्च करने के लिए अपील की गई है. आने वाले समय में हम स्थानीय उत्पादों के बिक्री की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. मानस खंड कारीडोर के मास्टर प्लान का काम भी शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा. हमारी सरकार का उद्देश्य समस्त पौराणिक मंदिरों को संवारने का है और उसको पर्यटन से जोड़ना है.

उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों व कुशल यात्रा प्रबंधन की बदौलत 46 लाख यात्रियों ने इस वर्ष चार धाम यात्रा की. पिछले दो दशक में यह सबसे अधिक आँकड़ा है वहीं श्री केदारनाथ धाम की अकेले बात की जाए तो यहाँ 15 लाख 36 हजार तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए. आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को भी यात्रा साकार करती है. चारधाम यात्रा प्रदेश की आर्थिकी की लाईफ लाईन है. सीएम ने कहा कि पीएम ने देश की सांस्कृतिक विरासत को पुनर्स्थापित किया है. प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप केदारनाथ व बदरीनाथ धाम का पुनर्विकास किया जा रहा है.

केदारनाथ में हुआ 190 करोड़ से अधिक का कारोबार
इस वर्ष केदारनाथ यात्रा स्थानीय व्यवसाइयों के लिहाज़ से भी काफ़ी बेहतर रही. सिर्फ़ यात्रा के टिकट, घोड़ा खच्चरों और हेली और डंडी कंडी के यात्रा भाड़े की बात करें तो लगभग 190 करोड़ के आस- पास यह कारोबार हुआ है. केदारनाथ धाम इस बार घोड़े खच्चर व्यवसाइयों ने करीब 1 अरब 9 करोड़ 28 लाख रुपए का रिकॉर्ड कारोबार किया. जिससे सरकार को भी 8 करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ. यात्रा सुगम बनाने को लेकर प्रशासन ने 4302 घोड़ा मालिकों के 8664 घोड़े खच्चर पंजीकृत किए थे इस सीजन में 5.34 लाख तीर्थयात्रियों ने घोड़े खच्चरों की सवारी कर केदारनाथ धाम तक यात्रा की. वही डंडी-कंडी वालों ने 86 लाख रुपए की कमाई की और हेली कंपनियों ने 75 करोड़ 40 लाख रुपए का कारोबार किया. इधर सीतापुर और सोनप्रयाग पार्किंग से लगभग 75 लाख का राजस्व सरकार को प्राप्त हुआ.

यमुनोत्री में घोड़े खच्चरों वालों का हुआ 21 करोड़ का कारोबार
इधर यमुनोत्री में घोड़े खच्चरों वालों का लगभग 21 करोड़ का कारोबार इस साल हुआ है. यमुनोत्री धाम में लगभग 2900 घोड़े खच्चर पंजीकृत हैं , जिला पंचायत के अनुसार इस साल यात्रा काल में 21 करोड़ 75 लाख का कारोबार हुआ है. यह आँकड़ा भी रिकॉर्ड तोड़ है.

GMVN की अनुमानित आय भी 50 करोड़ के क़रीब
इसके अलावा चारधाम यात्रा में यात्रा मार्ग के सभी होटल / होमस्टे, लाज और धर्मशालाएं भी पिछले छः माह तक बुक रही. पिछले सालों तक GMVN जहां आर्थिक नुकसान झेल रहा था इस साल अगस्त तक 40 करोड़ की आय कर चुका है. ळडटछ के प्रबंध निदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि यह आँकड़ा 50 करोड़ के करीब जाने का अनुमान है. इसके अलावा चारधाम यात्रा से जुड़े टैक्सी व्यवसायों ने भी पिछले सालों की औसत आय से तीन गुना अधिक का कारोबार किया है.

प्रधानमंत्री ने यात्रा खर्चे का 5 प्रतिशत स्थानीय उत्पादों पर खर्च करने का आह्वान किया
प्रधानमंत्री ने बीते 21 अक्टूबर को बदरीनाथ धाम स्थित माणा गाँव में वोकल फॉर लोकल का जिक्र करते हुए देशवासियों से आग्रह किया कि जहां भी जाएं एक संकल्प करें कि यात्रा पर जितना भी खर्च करते हैं उसका कम से कम 5 प्रतिशत वहां के स्थानीय उत्पाद खरीदने पर खर्च करें. इन सारे क्षेत्रों में इतनी रोजी रोटी मिल जायेगी, आप कल्पना भी नही कर सकते. ऐसे में अब भविष्य को देखते हुए चारधाम यात्रा में स्थानीय उत्पादों को भी बड़ा मार्केट मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.

इस मायने में भी खास रही यात्रा
गौरीकुण्ड-केदारनाथ व गोविंदघाट-हेमकुंड साहित्य रोपवे परियोजनाओं का भी प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया था. इनके बनने से श्रद्धालुओं की घंटों की यात्रा मिनटों में पूरी होगी.




















Related Articles

Latest Articles

देहरादून: 40 पार पहुंचा पारा, मैदान से लेकर पहाड़ तक भीषण गर्मी से परेशान लोग

0
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज कड़ा हो गया है। झुलसाते हुए सूरज और तेज गर्म हवाएं मैदानों से लेकर पहाड़ों...

करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने 3 बच्चों को कुचला, दो की...

0
कैसरगंज| यूपी के कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने 3 बच्चों को...

उपराष्ट्रपति कल उत्तराखंड दौरे पर, कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के करेंगे दर्शन

0
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 मई को प्रतिष्ठित कैंची धाम मंदिर के दौरे पर आ रहे हैं। इस अवसर को ध्यान में रखते हुए पुलिस...

नवाज शरीफ ने स्वीकारी गलती, पाकिस्तान ने किया किया था लाहौर समझौते का उल्लंघन

0
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को स्वीकार किया कि देश ने भारत के साथ 1999 के लाहौर घोषणा समझौते का...

मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में कत्लेआम, शख्स ने अपने ही परिवार के 8 सदस्यों को...

0
देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. दरअसल छिंदवाड़ा जिले के तामिया के...

उत्तराखंड: चारधाम मार्ग के पास पहुंची आग, पहाड़ से गिर रहे पत्थर, काबू पाने...

0
उत्तरकाशी के समीप वन क्षेत्र में जंगल की आग तेजी से फैलती जा रही है। मंगलवार की शाम को मुखेम रेंज के जंगल में...

राशिफल 29-05-2024: आज इन राशियों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ

0
मेष-: व्यावसायिक सफलता का पूर्ण योग बन रहा है. स्वास्थ्य थोड़ा अभी भी मध्यम है. प्रेम, संतान का साथ है. व्यापार में चार-चांद लगता...

29 मई 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 29 मई 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

सीएस राधा रतूड़ी ने राफ्टर्स के लिए मार्केट बनाने और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम पर...

0
राफ्टिंग व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने खारास्रोत पार्किंग तृतीय एवं गंगा नदी में पुट इन पॉइंट ब्रह्मपुरी का...

टेक्नॉलजी की मदद से चारधाम यात्रा का सुव्यवस्थित प्रबन्धन तथा स्थायी समाधान: सीएस रतूड़ी

0
चारधाम यात्रा के साथ ही प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं हेतु एक फूलप्रूफ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की स्थायी व्यवस्था विकसित करने...