देहरादून: सीएम धामी ने 892 वन आरक्षी एवं 104 सहायक लेखाकारों को वितरित किये नियुक्ति पत्र

देहरादून| सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र गढ़ीकैंट में वन विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित 892 वन आरक्षी तथा 104 सहायक लेखाकारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल भी उपस्थित थे.

नियुक्ति पाने वाले 104 सहायक लेखाकारों में 59 वन तथा 45 तकनीकि शिक्षा विभाग के शामिल हैं. वन विभाग के अधीन अप्रैल 2017 से अब तक समूह ग के विभिन्न 4406 पदों पर नियुक्ति की गई है, जिसमें जुलाई 2021 से अब तक 2528 नियुक्तियां शामिल हैं.

सीएम धामी ने सभी नव नियुक्त कार्मिकों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि अब वे उत्तराखंड शासन, प्रशासन का हिस्सा बनने जा रहे हैं सभी सच्ची लगन और मेहनत से अपने कार्य को निपुणता से करेंगे, इसकी उन्होंने अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि त्वरित रूप से विभागों के अंतर्गत रिक्त पदों पर प्रदेश के होनहार नौजवानों को अवसर प्रदान कराएं जाएं. यह अभियान लगातार और तेज गति से चल रहा है. उन्होंने कहा कि वन विभाग के जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं, उन पर प्रदेश के वन क्षेत्रों की सुरक्षा की बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है.

जबकि तकनीकी शिक्षा से जुड़े युवाओं पर उत्तराखण्ड शासन प्रशासन को एडवांस तकनीक से सुसज्जित करने की भी चुनौतियां है. प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हों हमारा यह प्रयास धीरे-धीरे धरातल पर उतरने लगा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में अधिक से अधिक युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के और अधिक अवसर मिल पाएंगे.

उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में भर्ती प्रक्रियाओं में हो रही धांधली की शिकायतों को दूर कर हमने भर्ती प्रक्रियाओं में व्यापक बदलाव किया है. पहले की सरकारों में नौकरी के लिए विज्ञापन जारी होने से लेकर नियुक्ति पत्र देने तक बहुत लंबा समय लग जाता था. इस देरी का फायदा उठाकर, रिश्वतखोरों द्वारा जमकर रिश्वत का खेल होता था. लेकिन हमारी सरकार ने भर्ती की प्रक्रिया को अब पूरी तरह पारदर्शी बना दिया है और भर्ती प्रक्रिया एक तय समय सीमा के भीतर पूरी की जा रही है. इसका परिणाम इतना सुखद है कि अब प्रत्येक युवा को समान अवसर मिलने लगे हैं.

सीएम धामी ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं से कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि आपको एक ऐसे प्रदेश में सेवा का मौका ईश्वर ने दिया है, जिसमें आपकी एवं राज्य की प्रगति की असीम संभावनाएं हैं. आज आप भर्ती प्रक्रिया में जिस पारदर्शिता और रफ्तार को देख रहे हैं वो सरकार के हर काम में दिख रही है. पारदर्शी तरीके से भर्ती और पदोन्नति युवाओं में भरोसा जगाती है. ये पारदर्शिता बेहतर तरीके से युवाओं को प्रतियोगिता में उतरने के लिए प्रेरित करती है, हमारी सरकार इसी दिशा में निरंतर काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों की और से भर्ती प्रक्रियाओं पर लगाये गए कलंक को मिटाने के लिए ही हमने राज्य में देश का सबसे कठोर ‘‘नकल विरोधी कानून’’ लागू किया है. हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. नकल विरोधी कानून के प्राविधान इतने कड़े किये हैं कि अब युवाओं के भविष्य के साथ कोई भी नकल माफिया खिलवाड़ नहीं कर सकेगा. इस कानून के तहत दोषियों के लिए आजीवन कारावास तक का प्राविधान किया गया है.

सीएम धामी ने सभी को विश्वास दिलाया कि हमारी सरकार प्रदेश के हर वर्ग के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध होकर निरंतर कार्य कर रही है और करती रहेगी तथा अपेक्षा की कि आप सभी उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के हमारे ‘विकल्प रहित संकल्प’ की सिद्धि में भी इसी प्रकार अपना सहयोग देते रहेंगे.

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के हजारों युवाओं में से आपको यह अवसर विशिष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया है. आपको अपने कार्यक्षेत्र में मानक तय करने होंगे. अनुशासित होकर ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का लक्ष्य बनाना होगा, नई तकनीकि में जुड़ना होगा. यह आपको अपने कार्य संपादन में प्रेरणा देने का भी कार्य करेगा.

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश जन सेवाओं की पहुंच आसान बनाने के लिए 1905 एप् के साथ अपणी सरकार पोर्टल तैया किया गया है. जन शिकायतों की निस्तारण प्रक्रिया का समय-समय पर वे स्वयं भी परीक्षण करते हैं. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि उन्हें भी जन समस्याओं के समाधान तथा जीरो पेंडेंसी का संकल्प लेना होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर मिले इसके लिए हाल ही में आयोजित वैश्विक निवेश सम्मेलन में 3.50 लाख करोड़ के निवेश प्राप्त हुए हैं. इसमें 50 से अधिक देशों के निवेशक भी शामिल हैं इससे प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा मिलने के साथ युवाओं को रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध होंगे.

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड असीम संभावनाओं वाला प्रदेश है. पीएम मोदी ने भी 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बताया है. आज देश व दुनिया के लोग यहां आने के लिए उत्साहित है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए उत्तराखण्ड का हित सर्वोपरि है, जिसे हम विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ा रहे हैं. हमने उत्तराखण्ड की जनता से राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का वायदा किया था जो पूर्ण किया गया है. इसमें प्रदेश में रहने वाले सभी नागरिकों के हितों को ध्यान में रखा गया है.

Related Articles

Latest Articles

देहरादून एक्सप्रेस में अचानक धुआं उठने से रोकी गई ट्रेन, कूद कर भागे यात्री

0
सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर जा रही देहरादून एक्सप्रेस जब त्रिवेदीगंज के पास पहुंची, तो अचानक उसके पहियों से धुआं उठने लगा। इस दृश्य...

मुंबई में होर्डिंग गिरने के मामले में भड़के BJP नेता, ईगो मीडिया के मालिक...

0
महाराष्ट्र के मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार की शाम साढ़े चार बजे एक भीषण हादसा हुआ, जब तेज आंधी-तूफान की वजह से 100...

पीएम मोदी ने दाखिल किया नामांकन, तीसरी बार वाराणसी से चुनावी रण में उतरे...

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले पीएम मोदी सोमवार शाम वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने भव्य रोड शो...

हल्द्वानी: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप वाहन, दो की मौत-एक घायल

0
हल्द्वानी| हल्द्वानी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां सोमवार को रानीबाग-अमृतपुर मार्ग में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 50...

स्पैम कॉल और एसएमएस पर लगाम कसने की तैयारी में सरकार, जल्द आएंगे नए...

0
स्पैम कॉल को रोकने के लिए सरकार काफी समय से कोशिश कर रही है. मगर, मार्केटिंग कंपनियां हर बार कुछ न कुछ तोड़ निकाल...

मुंबई: घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से अब तक 14 मौतें, 74 घायल-कंपनी मालिक...

0
सोमवार शाम को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आधी धूलभरी आंधी ने तबाही मचा दी. मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक होर्डिंग गिरने ...

चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, दूर कि जाएंगी...

0
यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बरों की घोषणा की है। इन नम्बरों पर...

पीएम मोदी कर सकते हैं दिल्ली में 18 या 19 को रैली, 25 मई...

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में अपनी पहली रैली करने की योजना बना रहे हैं। इस...

चारधाम: व्यापारियों का प्रदर्शन से गंगोत्री बाजार बंद, 22 घंटे जाम सड़कों पर गुजरी...

0
गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों और व्यापार मंडल के व्यापारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आक्रोशित...

‘रामचरितमानस’ सहित कुल तीन पांडुलिपियां मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड सूची’ में शामिल

0
गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित ‘रामचरितमानस’ की पांडुलिपि को ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड सूची’ में शामिल किया गया है. ‘रामचरितमानस’ सहित कुल तीन पांडुलिपियों को...