Joshimath Sinking: सेना, आईटीबीपी अधिकारियों के संग सीएम की बैठक, कहा-लोगों की सुरक्षा हमारी सबसे बडी जिम्मेदारी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सुनील आइटीबीपी कैंप में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, और भूधंसाव की जांच में लगे विभिन्न प्रतिष्ठानों के वैज्ञानिकों, जिला प्रशासन, पुलिस एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली.

सीएम ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा हमारी सबसे बडी जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी इंतेजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

सीएम ने भूधंसाव की जांच में लगे विभिन्न प्रतिष्ठानों के वैज्ञानिकों से भी वार्ता की और जोशीमठ में भूधंसाव कारणों में चल रहे अध्ययन और शोध के बारे में जानकारी ली. जिसमें वैज्ञानिकों ने अब तक की जांच के बारे में अवगत कराया.

सीएम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी को आपदा की घड़ी में शासन प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जो लोग प्रभावित हैं, उनकी जान माल की सुरक्षा करते हुए उनके लिए आगे का रास्ता बनाना हमारी प्राथमिकता है.

सीएम ने कहा की जिन लोगों के मकान, दुकान, व्यवसाय प्रभावित हुए है उन सभी को अंतरिम सहायता के रूप में 1.50 लाख तत्कालीक रूप से दिए जा रहे हैं. प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी. कतिपय लोग जोशीमठ को लेकर गलत माहौल बना रहे है. इससे हमारे लोगों का नुकसान हो रहा है उनकी आर्थिकी प्रभावित हो रही है.



मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles