सीएम धामी ने सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिये समस्याओं का शीघ्र समाधान के निर्देश

देहरादून| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में बड़ी संख्या में आए लोगों की समस्यायें सुनी. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार, जमीन से संबंधित एवं अन्य समस्याओं से सीएम धामी को अवगत कराया. सीएम धामी ने कहा कि जन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जायेगा. अधिकांश जन समस्याओं एवं शिकायतों का उन्होंने मौके पर ही समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये.

सीएम धामी ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान तेजी से हो इसके लिए जिलाधिकारियों को प्रत्येक कार्य दिवस में दो घंटे जन समस्याओं को सुनने के निर्देश दिये गये हैं. सीएम धामी ने कहा कि वे स्वयं जनपदों के भ्रमण के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लगातार फीडबैक ले रहे हैं. जिलाधिकारियों को जनपदों में जनता दरबार, तहसील दिवस एवं बीडीसी की नियमित बैठकें करने के भी निर्देश दिये गये हैं. जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण हमारा मकसद है.

सीएम धामी ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि जो भी जन शिकायतें एवं समस्याओं के लिए पत्र प्राप्त हुए हैं उनको समाधान के लिए शीघ्र संबंधित अधिकारियों को भेजा जाए. उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अनावश्यक रूप से लोगों के कार्यों में विलंब किया जा रहा है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए.

सीएम धामी ने लोगों से अपनी शिकायतें सीएम हेल्पलाइन 1905 पर भी दर्ज कराने की अपेक्षा की है. इस पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की भी व्यवस्था बनाई गई है. इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने सीएम धामी की कलाई पर राखी बांध कर उनके मंगलमय जीवन की कामना की, मुख्यमंत्री ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी.

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव एस. एन. पाण्डे, आईजी के.एस. नगन्याल आदि मौजूद थे.



मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये के महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित...

गाजा पर इज़राइल के नए हमले: ट्रम्प की शांति पहल के बावजूद 6 की मौत

गाजा सिटी और खान युनिस में शनिवार को इजरायल...

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल बने कप्तान

विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक्शन में देखने...

Topics

More

    ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल बने कप्तान

    विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक्शन में देखने...

    Related Articles