उत्तराखंड में साइबर अटैक, पूरा आईटी सिस्टम ठप

उत्तराखंड में गुरुवार को अचानक से साइबर अटैक हो गया है. इस साइबर अटैक के कारण पूरा आईटी सिस्टम ठप्प हो गया है. साइबर अटैक के कारण उत्तराखंड सचिवालय के ऑफिस में कोई कामकाज नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से लेकर जमीन रजिस्ट्रेशन का काम भी पूरा नहीं हुआ है.

जैसे ही साइबर अटैक की जानकारी मिली वैसे ही आईटी सचिव की ओर से सभी सेवाएं बंद की गई है. राज्य डेटा सेंटर से संबंधित सभी वेबसाइटें भी पूरी तरह से बंद हुई है. इस दौरान कुल 90 साइटें नहीं चल रही थी. ये साइबर हमला काफी खतरनाक था, जिसमें सिक्योर इंटरनेटस सर्विस यूके स्वान के अलावा अहम डेटा सेंटर भी इसका शिकार हुआ है.

जानकारी के मुताबिक इस साइबर अटैक के कारण पूरा आईटी सिस्टम ठप हो गया है. सारा सरकारी कामकाज बंद पड़ा है. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से लेकर सभी जरूरी काम बंद हो चुके हैं. गुरुवार की देर रात से ही सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी में विशेषज्ञ की टीम इस अटैक से जूझ रही है. टीम इस अटैक से बाहर निकालने की पुरजोर कोशिश में जुटी हुई है.

मुख्य समाचार

अगर आपने भी लोन पर लिया है अपना फोन, तो पढ़ें ये खबर

अगर आपने भी लोन पर अपना फोन लिया है,...

पीएम मोदी का मणिपुर से नेपालवासियों के लिए संदेश: ‘पुनर्जागरण का संकेत’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 13 सितंबर 2025 को...

Topics

More

    Related Articles