केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर, सैनिकों के बीच मनाएंगे विजय दशमी

चमोली| केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार 4 अक्टूबर से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने जाएंगे. अपने दो दिवसीय दौरे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बदरीनाथ धाम के भी दर्शन करेंगे. साथ ही राजनाथ सिंह इस बार विजय दशमी का त्योहार उत्तराखंड में सैनिकों के बीच मनाएंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार दोपहर 3 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उन्हें रिसीव करेंगे. इस दौरान एयरपोर्ट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट करेंगे.

उसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून में मौजूद रक्षा मंत्रालय के निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून गढ़ी कैंट में मौजूद आर्मी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.

5 अक्टूबर को सुबह राजनाथ सिंह बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे. इस दौरान वो उत्तराखंड में चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकी पर सेना व आईटीबीपी के जवानों के साथ विजयदशमी मनाएंगे.

वहां से लौटने के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वह दिल्ली वापस रवाना होंगे. बताया जा रहा है कि देहरादून आर्मी एरिया में सेना के एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होने के लिए देहरादून आ रहे हैं. इस दौरान उनकी पब्लिक मीटिंग और पार्टी पदाधिकारियों से बैठक प्रस्तावित नहीं है. इसके बावजूद भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जब एयरपोर्ट पर प्रदेश के पदाधिकारी से बातचीत करेंगे तो निश्चित तौर से प्रदेश में चल रहे घटनाक्रम पर चर्चा हो सकती है.


मुख्य समाचार

देहरादून: मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने लिया केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा

देहरादून| शनिवार को मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने केदारनाथ...

“कोई भारत को छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा”: सीएम योगी का पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के...

विज्ञापन

Topics

More

    “कोई भारत को छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा”: सीएम योगी का पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा बयान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के...

    Related Articles