देहरादून में धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, दोपहर 12 बजे से परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा जीरो जोन

परेड ग्राउंड में शनिवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार के चलते यातायात पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी।

इसके अलावा नौ जगह अलग-अलग रूट के हिसाब से पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। साथ ही आठ जगहों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। सिटी और विक्रमों का रूट भी बदला हुआ रहेगा। एसपी यातायात सर्वेश पंवार ने जनता से वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि यातायात ड्यूटी के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर फोर्स तैनात रहेगी। ताकि, यहां से आने जाने वाले लोगों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles