उत्तराखंड: छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 97 करोड़ की संपति जब्त

उत्तराखंड| एससी/एसटी छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर ईडी ने शुक्रवार को उत्तराखंड में बड़ी कार्रवाई की. टीम ने रूड़की में इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज चलाने वाले दीन दयाल शर्मा एजुकेशनल ट्रस्ट से संबंधित देहरादून और हरिद्वार में स्थित भूमि और भवन के रूप में 1.97 करोड़ की दो अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है.

ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि संबंधित संस्थान ने साल 2013 से लेकर साल 2014 और साल 2016 से लेकर साल 2017 के बीच एससी एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति को फर्जी तरीके से प्राप्त किया है. जबकि जिन छात्रों के नाम दिए गए थे उन तक यह राशि पहुंची ही नहीं इसके साथ ही जांच एजेंसी ने यह भी पाया कि संस्थान ने झूठे दावे करके छात्रों के व्यक्तिगत खर्च और कॉलेज की ट्यूशन फीस के रूप में छात्रवृत्ति को कॉलेज के खाते में ही जमा करवा लिया.

जांच में यह भी पाया गया कि बैंक खातों में आए पैसों में भारी हेरा फेरी की गई है. छात्रवृत्ति के पैसों से ट्रस्ट के कामकाज किए गए हैं. इस संस्थान पर पहले से ही जांच चल रही थी. लिहाजा अब ईडी ने कार्रवाई करते हुए इसकी देहरादून और हरिद्वार की संपत्ति को जप्त कर लिया है. ईडी ने इस मामले के तहत हरिद्वार में संबंधित संस्थान के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था.

आपको बता दें उत्तराखंड में हुआ छात्रवृत्ति घोटाला लंबे समय से चर्चा में है. शुरुआत में यह घोटाला 400 करोड़ रुपए का बताया जा रहा था. इसमें गढ़वाल और कुमाऊं दोनों जगह पर शिक्षा संस्थानों ने यह घोटाला किया गया था. लंबे समय से इसकी जांच एसआईटी कर रही है. सबसे बड़ा घोटाला हरिद्वार और देहरादून जिलों में हुआ है. इसमें जांच में यह बात सामने आई थी कि 50 प्रतिशत से ज्यादा छात्रवृत्ति यहां पर गबन की गई है.

इन दोनों जिलों में 200 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति भेजी गई थी. इसमें शुरुआती दौर में ही 100 करोड़ रुपए के हेर फेर की जांच एजेंसी को मिली थी. इस पूरे मामले में हरिद्वार, देहरादून के अलावा मेरठ सहारनपुर के शैक्षिक संस्थान भी शामिल थे. इस मामले में अब तक कई बड़े अधिकारी भी गिरफ्तार हो चुके हैं.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles