उत्तराखंड: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ दिल्ली रेफर, कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव


देहरादून|…. उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ का बुखार नहीं उतरने और तेज बुखार होने के कारण उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया है. परिजनों ने उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यहां बता दें कि विगत दिवस पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बेहड़ किसी काम से देहरादून गये थे. वहां से लौटने के बाद उन्होंने बुखार आ गया. इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल में अपने सैंपल की जांच करायी थी.

यहां उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसके अलावा उनकी पत्नी और बेटे के भी सैंपल लिये गये थे. उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेहड़ को उनके घर पर ही आइसोलेट कर दिया था.

यहां उनका बुखार नहीं उतर रहा था. इसकी जानकारी उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दी. इसके बाद विभाग ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. जिला नोडल अधिकारी कोरोना डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बेहड़ की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम आइसोलेट किया गया था. उन्हें तेज बुखार आ रहा था. इस कारण उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है.

मुख्य समाचार

कोविड वैक्सीन और अचानक हृदय संबंधी मौतों के बीच कोई संबंध नहीं: रिपोर्ट

कर्नाटक में सरकार द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति ने अचानक...

हिंसा से जूझ रहे मणिपुर में बड़ी कामयाबी: पांच उग्रवादी गिरफ्तार, साजिशों का खुलासा

मणिपुर के हिंसा-ग्रस्त इम्फाल ईस्ट जिले में सुरक्षा बलों...

Topics

More

    कोविड वैक्सीन और अचानक हृदय संबंधी मौतों के बीच कोई संबंध नहीं: रिपोर्ट

    कर्नाटक में सरकार द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति ने अचानक...

    उत्तराखंड में बारिश का कहर, यमुनोत्री मार्ग बंद-पुल ढहा

    उत्तरकाशी| सोमवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री...

    Related Articles