एलयूसीसी चिट फंड घोटाले को लेकर अजय भट्ट समेत चार सांसद ने की अमित शाह से मुलाकात

गुरुवार को एलयूसीसी चिट फंड घोटाले को लेकर उत्तराखंड के सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह, नैनीताल सांसद अजय भट्ट और टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह भी मौजूद रहीं. इसकी जानकारी पौड़ी से सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी.

अनिल बलूनी ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उत्तराखंड में गरीब लोगों के साथ हुए एलयूसीसी फ्रॉड मामले में प्रमोटर्स पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया ताकि पहाड़ के लोगों की खून-पसीने की कमाई को तुरंत उन्हें वापस दिलाया जा सके.

उन्होंने ये भी बताया कि एलयूसीसी चिट फंड घोटाले को लेकर गृह मंत्री ने आश्वस्त किया है वे इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और दोषियों को सख्त सजा देंगे.

भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, हरिद्वार से लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट, टिहरी से लोकसभा सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के साथ मैंने आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे उत्तराखंड में गरीब लोगों के साथ हुए एलयूसीसी फ्रॉड मामले में प्रमोटर्स पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया ताकि पहाड़ के लोगों की खून-पसीने की कमाई को तुरंत उन्हें वापस दिलाया जा सके. हमारी राज्य सरकार द्वारा भी इस मामले की जांच की संस्तुति की गई है.

उन्होंने आगे बताया कि गृह मंत्री से आग्रह किया कि एलयूसीसी फ्रॉड मामले में इसके प्रमोटर्स को इंटरपोल की मदद से वापस देश लाकर गुनाहगारों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाए और उन्हें ऐसी सजा दी जाए ताकि फिर से कोई ठग, गरीबों को धोखा देने का प्रयास न करे. गृह मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वे इस मामले पर कड़ा एक्शन लेंगे और दोषियों को उनके किए की सजा भुगतनी ही होगी.

उत्तराखंड में करीब 92 करोड़ रुपए के एलयूसीसी चिटफंड घोटाले की सीबीआई जांच करेगी. मामले की सीबीआई जांच के लिए हस्तांतरित करने के लिए राज्य की पुष्कर धामी सरकार का अनुमोदन मिल गया है.

मुख्य समाचार

राहुल गांधी बोले, ओबीसी की रक्षा करने में गलती की-मुद्दों को गहराई से नहीं समझ पाए

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस ने ओबीसी नेतृत्व...

Topics

More

    राहुल गांधी बोले, ओबीसी की रक्षा करने में गलती की-मुद्दों को गहराई से नहीं समझ पाए

    दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस ने ओबीसी नेतृत्व...

    प्रदेश के सभी स्कूल भवनों का सुरक्षा ऑडिट किया जाए- सीएम धामी

    देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में...

    Related Articles