हरीश रावत ने राहुल गांधी को दी अभिमन्यु की संज्ञा, पहलवानों के लिए अभियान चलाने का किया एलान

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. गुरुवार शाम हरिद्वार में वीआईपी घाट पहुंचे हरीश रावत ने राहुल गांधी को अभिमन्यु की संज्ञा देते हुए कहा कि वह बीजेपी के बनाए हुए चक्रव्यूह को तोड़ देंगे. हरिद्वार में हर की पौड़ी के समीप वीआईपी घाट पर पहुंचे हरीश रावत ने खिलाड़ियों द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर लगाए गए आरोपों के मामले में मां गंगा को अपनी अर्जी सौंपी.

यह अर्जी हरियाणा से आए खिलाड़ियों द्वारा हरीश रावत को दी गई. जिसे गंगा में सौंपते हुए हरीश रावत ने कहा कि देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों का अपमान दुनिया देख रही है. ये वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने दुनिया भर में भारत का नाम रौशन किया है. आज केंद्र सरकार इनसे दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है. हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत ब्रज भूषण सिंह को उनके पद से हटा देना चाहिए.

हरीश रावत ने ऐलान किया कि जल्द ही गंगा किनारे से कांग्रेस इन खिलाड़ियों के पक्ष में अभियान चलाएगी. बीजेपी की केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर भी हरीश रावत ने कहा कि यह नौ साल उपलब्धि नहीं बल्कि कमजोरियों के साल साबित हुए हैं. देश आज महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार समेत कई मामलों में पिछड़ चुका है और जनता इस बार बीजेपी को इसका मुंहतोड़ जबाव देगी.

बता दें कि बीते लंबे वक्त से दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना चल रहा है. पहलवान लगातार बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की यौन शोषण के मामले में गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने अपने मेडल गंगा में बहाने की बात कही थी. लेकिन बात में खाप के नेताओं को सौंप दिया.

मुख्य समाचार

अप्रैल में GST कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹2.37 लाख करोड़ के पार

भारत सरकार ने अप्रैल 2025 में वस्तु एवं सेवा...

दिल्ली हाट बना आग का मैदान, रातोंरात खाक हुई दर्जनों दुकानें

30 अप्रैल 2025 की रात दिल्ली के प्रसिद्ध दिल्ली...

NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

विज्ञापन

Topics

More

    NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

    31 लाख में विदेश भेजने का झांसा: IGI एयरपोर्ट पर फर्जी शेंगेन वीजा रैकेट का पर्दाफाश

    दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर पुलिस...

    Related Articles