कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक जारी किया रेड अलर्ट, इन जिलों के लोग रहें सतर्क

सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के नदी नाले उफान पर हैं. बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव एवं भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है.

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक मंगलवार को उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जिसकों लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. बाकी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा हो सकती है.

रेड अलर्ट को देखते हुए सभी प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इस दौरान कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने मोबाइल फोन और संचार के दूसरे साधनों को दुरूस्त रखे.

Exit mobile version