कुमाऊं अल्‍मोड़ा

पाक-भारत के बीच तनाव का असर अब उत्तराखंड पर भी, होटलों की बुकिंग 50 फीसदी तक कैंसिल

अल्मोड़ा

अल्‍मोड़ा| कुछ दिनों से भारत पाकिस्तान के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा. दोनों देशों के बीच तनाव जारी है. जिसका असर अब पर्यटन पर भी पड़ने लगा है. उत्तराखंड के पहाड़ का पर्यटन इससे काफी ज्‍यादा प्रभावित हुआ है. यहां मशहूर पर्यटन स्थल खाली हो रहे हैं. लोग यहां से नदारद हैं ओर सब खाली-खाली नजर आ रहा है. आलम ये है कि होटलों की बुकिंग 50 फीसदी तक कैंसिल हो गई है. पहाड़ में मई-जून ही पर्यटन के लिए मुख्य सीजन होता है. तो ऐसे में दोनों देशों के बीच रिश्‍ते तल्‍ख होने से वहां क्या असर पड़ रहा है, आपको दिखाते है इस रिपोर्ट में…

पहाड़ में मुख्य व्यवसाय पर्यटन से जुड़ा है. गर्मियों में लू से बचने और बच्चों की छुट्टी मनाने भारी संख्या में पर्यटन पहाड़ पहुंचते हैं, लेकिन भारत पाक तनाव के बीच पर्यटक अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहना चाहते है. इस कारण पहाड़ के होटलों की 50 फीसदी तक बुकिंग कैंसिल हो गई है.

वहीं, पर्यटक भी मान रहे हैं कि अगर देश में तनाव है तो घर से निकलने के लिए डर लगता है. इस कारण पहाड़ों में घुमने में भी मन नहीं लगता है. जबकि पहाड़ सुरक्षित हैं. किसी तरह के आंतकवाद की खबर से पहाड़ शांत हैं.

पहाड़ों में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ने से लोगों ने बड़े-बड़े होटल, रिजार्ट और होमस्टे बना दिये है. लेकिन भारत-पाक तनाव के कारण बुकिंग कैंसिल होने से व्यवासायी निराश है. अब बार्डर पर सीजफायर होने से एक बार शांति कि उम्मीद बन सकती है, जिससे पर्यटक गर्मियों में पहाड़ों कि शांत वादियों का आनन्द लेंगे.

Exit mobile version