Home उत्‍तराखंड काठगोदाम से देहरादून की राह हुई आसान, अब रोजाना सेवा देगी ये...

काठगोदाम से देहरादून की राह हुई आसान, अब रोजाना सेवा देगी ये ट्रेन

0
सांकेतिक फोटो

हल्द्वानी| अब काठगोदाम से देहरादून जाना आसान होगा. गाड़ी संख्या 14120/14119 (काठगोदाम देहरादून) को सप्ताह में 5 दिन के स्थान पर अब प्रतिदिन चलाया जाएगा. यह जानकारी उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने दी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए विशेष गाड़ियों के संचालन अवधि में विस्तार किया है. कुछ रेलगाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन किया है.

रेलवे ने इसके फेरों में वृद्धि करते हुये सप्ताह में पांच दिन के स्थान पर प्रतिदिन चलाने का फैसला लिया है. अब 14120 देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस 08 अगस्त, 2022 से तथा 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 09 अगस्त, 2022 से प्रतिदिन चलाई जायेगी.

पहले यह ट्रेन मंगलवार, बुधवार गुरुवार, शनिवार, रविवार को चलती थी और गाड़ी 14119 (काठगोदाम-देहरादून) 9 अगस्त से प्रतिदिन चलेगी. पहले यह ट्रेन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, रविवार को चलती थी. इसके अलावा 14113 (सूबेदारगंज-देहरादून) 7 अगस्त से प्रतिदिन चलेगी. पहले यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार चलती थी, 14 114 (देहरादून-सूबेदारगंज) 10 अगस्त से से प्रतिदिन चलेगी. पहले यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार चलती थी.

कुमाऊं से देहरादून जाने वालों में छात्रों की संख्या ज्यादा है जो ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. ऐसे में रोजाना ट्रेन के संचालन से उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. कई बार ट्रेन नहीं मिलने के भय से छात्र पहले ही शहर छोड़ देते थे लेकिन अब रोजाना ट्रेन उन्हें सेवा देगी. काठगोदाम -देहरादून शाम 7 बजकर 45 मिनट पर काठगोदाम से देहरादून के लिए रवाना होती है और सुबह 4.20 पर देहरादून पहुंचती है.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version