उत्तराखंड को देवभूमि यूं ही नहीं कहा जाता. यहां पग पग पर मन मोहने वाले दृश्य और सदियों पुराने मंदिर हैं जिनका धार्मिक ग्रंथों में भी जिक्र मिलता है, आज भी ये मंदिर तमाम आपदाओं के बाद सीना ताने खड़े देखने को मिल जाते हैं.
उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन तो है ही साथ ही साथ अपनी संस्कृति को नजदीक से देखने और जानने का भी मौका मिलता है. यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ तो चार धाम में गिने जाते हैं मगर इनके अलावा भी कई ऐसे मंदिर हैं जिनकी काफी मान्यता है और जहां दर्शन पूजन करने से मनुष्य जीवन धन्य हो जाता है.
ऐसा ही एक मंदिर है त्रियुगी नारायण मंदिर, जो केदारनाथ क्षेत्र में ही स्थित है. जगतगुरु आदि शंकराचार्य ने इस मंदिर की आधार शिला रखी थी. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित त्रियुगी नारायण मंदिर के बारे में मान्यता है कि सतयुग में भगवान शिव और पार्वती का विवाह यहीं हुआ था.
ये मंदिर भगवान विष्णु का था और वो यहां वामन अवतार में मौजूद हैं जिनको साक्षी मानकर भगवान शिव और माता पार्वती ने यहां विवाह किया था. मंदिर प्रांगण में यहां एक धूनी जलती दिखती है जिसके बारे में मंदिर में मौजूद पंडितों का कहना है कि ये धूनी वो अग्नि है जिसके इर्द गिर्द भगवान शिव और माता पार्वती ने फेरे लिए थे, तीन युगों (सतयुग,त्रेता,द्वापर) से ये यूं ही निरंतर जल रही है. इसीलिए इस मंदिर का नाम त्रियुगी नारायण रखा गया है.
उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग ने इसे डेस्टिनेशन वेडिंग प्लेस के तौर पर अपनी साइट पर प्राथमिकता के साथ रखा है. मंदिर में स्थित धर्मशिला पर बिठाकर ही शादियां करवाई जाती हैं. मान्यता है कि उसी शिला पर बैठकर माता पार्वती और भगवान शिव के विवाह के रस्मों रिवाज हुए है. कोरोना काल से पहले कई टीवी सितारों ने यहां आकर विवाह किया था.
ये मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. सोनप्रयाग से 10 किमी की दूरी पर यह मंदिर स्थित है. इसकी बनावट बिल्कुल केदारनाथ मंदिर जैसी ही है. हिंदू पौराणिक ग्रंथों के अनुसार पर्वतराज हिमावत के यहां पार्वती के रूप में सती का पुनर्जन्म हुआ था.
माता पार्वती ने केदार पर्वत में स्थित पार्वती गुफा में भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी. भगवान शिव ने उनकी तपस्या से खुश होकर उन्हें दर्शन दिए और हिमालय के मंदाकिनी क्षेत्र के भगवान विष्णु के इसी मंदिर में उनका विवाह हुआ. भगवान विष्णु ने माता पार्वती के भाई के रूप में सभी रीति रिवाज निभाए थे जबकि ब्रह्मा जी इस विवाह के पुरोहित बने थे.
मंदिर में घुसते वक्त चार जलकुंड दिखाई पड़ते हैं- रुद्र कुंड, विष्णु कुंड, ब्रह्म कुंड और सरस्वती कुंड. इन सभी में जल सरस्वती कुंड से आता है. मान्यता है कि सभी देवताओं ने विवाह से पहले यहां स्नान किया था. सरस्वती कुंड के जल से सिर्फ आचमन किया जाता है, बाकी कुंड के जल में स्नान करने से संतानहीनता से मुक्ति मिल जाती है ऐसी मान्यता है.
त्रियुगीनारायण मंदिर: यही हुआ था शिव-पार्वती का विवाह, जानिए इसकी पौराणिक मान्यतायें
Latest Articles
दुष्कर्म और यौन शोषण के मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा
दुष्कर्म और योन शोषण के मामले में आज गांधीनगर की सेशन कोर्ट ने आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
जानकारी के अनुसार आसाराम बापू...
बेरोजगारों को सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने वाले भर्ती सेंटर का पर्दाफाश
हरिद्वार पुलिस ने बेरोजगारों को सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने वाले भर्ती सेंटर का पर्दाफाश किया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लक्सर...
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का बड़ा फैसला: पेपर और क्वैश्चन बैंक किए जाएंगें डबल...
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अब 1 फरवरी से सभी पेपर और क्वैश्चन बैंक को डबल लॉक में सुरक्षित करने जा रहा है। बता दे...
‘हिंद सिटी’ के नाम से जाना जाएगा यूएई का अल मिन्हाद जिला, उपराष्ट्रपति मकतूम...
यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और दुबई के शासक, शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने रविवार को अल मिन्हाद जिले और इसके आसपास...
वित्त मंत्री ने पेश किया इस साल का आर्थिक सर्वे, जानें कैसी है देश...
मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 का इकोनॉमिक सर्वे पेश कर दिया है. सर्वे में साल 2022-23 के लिए भारत की...
पेशावर मस्जिद विस्फोट से कांपा पाकिस्तान, मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 हुई-150 से...
पाकिस्तान के पेशावर मस्जिद विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 हो गई. इस हमले में 150 से अधिक घायल बताए जा रहे...
Budget Session 2023: बजट सत्र से पहले अपने संबोधन में इन मुद्दों पर बोली...
संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. राष्ट्रपति ने मंगलवार को कहा...
अबु धाबी से मुंबई आ रही फ्लाइट में महिला ने मचाया हंगामा, उतारे कपड़े,...
अबु धाबी से मुंबई आ रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट(यूके-256) से बड़ी ख़बर सामने आयी है। बता दे कि इटली की रहने वाली एक...
ऋषिकेश: स्वामी दयानंद सरस्वती आश्रम पहुंचे विराट और अनुष्का
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा सोमवार को ऋषिकेश पहुंचे। बता दे कि यहां...
भारत की विकास दर 2023 में 6.1 फीसदी रहने की संभावना: आईएमएफ
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपनी वर्ल्ड इकोनॉमिक्स आउटलुक की रिपोर्ट को जारी कर दिया है। इस रिपोर्ट में भारत की विकास दर 6.1 फीसदी...