क्यों धामी सरकार मकान मालिकों के खिलाफ एक्शन मोड में! क्या गलती कर रहे-जानिए

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ ही देहरादून पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. ऐसे में पुलिस की दूसरे प्रदेशों से आकर किराए पर रहने वाले लोगों पर पैनी नजर है. इसी कड़ी में पुलिस ने मकान मालिकों पर सिर्फ एक लापरवाही करने की वजह से जुर्माना ठोक दिया है. पुलिस ने ऋषिकेश और मुनि की रेती के 63 मकान मालिकों पर 6 लाख 30 हजार का जुर्माना लगाया है.

देहरादून और टिहरी के एसएसपी के निर्देश पर ऋषिकेश और मुनि की रेती पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन करने के लिए अभियान शुरू किया था. ऐसे में पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए किराएदारों का सत्यापन नहीं करने वाले मकान मालिकों का चालान काट दिया. पुलिस ने चंद्रेश्वर नगर बस्ती में 63 मकान मालिकों पर सत्यापन न करने के एवज में 6 लाख 30 हजार का जुर्माना किया है.

थाना मुनि की रेती पुलिस ने कैलाश गेट शीशम जारी इलाके में सत्यापन अभियान चलाकर मकान मालिकों को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द मकान में रहने वाले किराएदारों का सत्यापन कराएं. पिछले साल से अब तक सत्यापन न करने वाले मकान मालिकों के खिलाफ चालान काटकर जुर्माना वसूला गया है. पुलिस ने मकान मालिकों पर 10 हजार रुपए का चालान किया है. कुल चालान से 6 लाख 30 हजार का जुर्माना वसूला गया है.

मुनि की रेती थाने के प्रभारी रितेश शाह ने बताया है कि इससे पहले भी कई बार लोगों को किराएदारों के सत्यापन करने के लिए अवगत कराए जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी सत्यापन न करने पर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने स्थानीय लोगों को निर्देशित करते हुए कहा है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को किराए पर रखना और होटल में काम पर रखने से पहले उसका सत्यापन जरूर कराएं. जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके. पुलिस लगातार किरायेदार सत्यापन अभियान को चला रही है.



मुख्य समाचार

मिथुन चक्रवर्ती को कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली राहत

कोलकाता| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और मशहूर...

Uttarkashi Cloud Burst: केंद्र और राज्य सरकार ने राहत-बचाव अभियान में झोंकी ताकत

आपदा ग्रस्त धराली (उत्तरकाशी) में राहत एवं बचाव अभियान...

Topics

More

    मिथुन चक्रवर्ती को कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली राहत

    कोलकाता| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और मशहूर...

    Uttarkashi Cloud Burst: केंद्र और राज्य सरकार ने राहत-बचाव अभियान में झोंकी ताकत

    आपदा ग्रस्त धराली (उत्तरकाशी) में राहत एवं बचाव अभियान...

    Related Articles