Home गढ़वाल उत्‍तरकाशी चारधाम यात्रा में बदरीनाथ धाम के साथ इस खूबसूरत घाटी का जरूर...

चारधाम यात्रा में बदरीनाथ धाम के साथ इस खूबसूरत घाटी का जरूर ले आनंद: दीदार से मन हो जाएगा आनंदित

0

अगर आप चारधाम यात्रा में बदरीनाथ धाम की यात्रा करने वाले है, तो इसी दौरान आप उर्गम घाटी में अपने मन को आत्मा से जुड़ने का अवसर पा सकते हैं। यहां प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ कल्पेश्वर मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, और ध्यान बदरी जैसे पवित्र स्थलों का दर्शन करते हैं।

उर्गम घाटी की यह अद्वितीय धरोहर प्राचीन शिवालयों से लेकर अपने प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीव से भरी प्रशंसनीय वनों तक को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां से आप मद्महेश्वर, रुद्रनाथ, और बदरीनाथ की ओर ट्रैक रूट का अनुभव भी कर सकते हैं, जो आत्मा के शांति और शुद्धि का एक अद्वितीय संयोग प्रस्तुत करता है।

उर्गम घाटी में कदम-कदम पर होम स्टे की सुविधा है। यहां करीब 40 होम स्टे हैं। जिनका किराया 500 से 2500 रुपये तक निर्धारित है। इन होम स्टे में पहाड़ी व्यंजन भी परोसे जाते हैं। दिल्ली से आप रेल मार्ग से ऋषिकेश पहुंचने के बाद ऋषिकेश से 229 किमी तक बस या टैक्सी में सफर कर हेलंग आ सकते हैं।

Exit mobile version