हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा में 5 महिला उपद्रवी भी गिरफ्तार, अब तक कुल 89 लोग अरेस्ट

हल्द्वानी| बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. बनभूलपुरा हिंसा में शामिल 5 उपद्रवी पत्थरबाज बुर्काधारी महिलाओं को नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने साक्ष्य संकलन कर हिंसक घटना में शामिल पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

इन महिलाओं पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान पुलिस पर पथराव, नगर निगम की टीम और मीडिया कर्मियों पर पथराव करने का आरोप है. बनभूलपुरा हिंसा में अब तक कुल पांच महिलाओं सहित 89 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बनभूलपुरा हिंसा में अब तक कुल पांच महिलाओं सहित 89 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिन 5 पत्थरबाज बुर्काधारी महिलाओं को आज गिरफ्तार किया गया है. उनमें शहनाज, सोनी, शमशीर, सलमा और रेशमा का नाम शामिल हैं. इसके पहले भी पुलिस ने बनभूलपुरा हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक के बेटे अब्दुल मोईद मोहित को नैनीताल पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था. अब्दुल मोईद बनभूलपुरा हिंसा में नामजद आरोपी था.


मुख्य समाचार

अब बिलावल और इमरान खान पर गिरी गाज, भारत ने एक्स अकाउंट किया ब्लॉक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद...

विज्ञापन

Topics

More

    अब बिलावल और इमरान खान पर गिरी गाज, भारत ने एक्स अकाउंट किया ब्लॉक

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद...

    Related Articles