प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में हाल की प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के लिए 1200 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में केंद्र सरकार राज्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही, प्रभावित परिवारों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत भी सहयोग मिलेगा.
पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड में दोबारा सड़क, पुल और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने के लिए पूरी मदद करेगी. उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित हर परिवार तक राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है.
गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे. देहरादून एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उनका एमआई-17 हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण करने का कार्यक्रम था. लेकिन मौसम खराब होने की वजह से पीएम मोदी का हवाई दौरा रद्द करना पड़ा.
उत्तरकाशी समेत उत्तराखंड के कई जिलों में पिछले दिनों बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ जैसी घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1 अप्रैल 2025 से 31 अगस्त 2025 तक प्राकृतिक आपदा में 79 लोगों की मौत हुई, जबकि 115 लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा 90 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.
राज्य सरकार के अनुसार, प्राकृतिक आपदाओं से अब तक करीब 5700 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं और कई गांवों का संपर्क मार्ग टूट गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में लगातार खराब मौसम राहत टीमों के लिए चुनौती बना हुआ है.