Home उत्‍तराखंड रिश्वतखोर अफसर-उत्तराखंड में रजिस्ट्रार कानूनगो विजिलेंस के जाल में फंसा, रिश्वत लेते...

रिश्वतखोर अफसर-उत्तराखंड में रजिस्ट्रार कानूनगो विजिलेंस के जाल में फंसा, रिश्वत लेते हुए किया अरेस्ट

0

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए सख्त रवैया अपनाया हुआ है. विशेष तौर पर प्रदेश के प्रशासनिक अफसरों को रिश्वत और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए कड़े आदेश भी जारी कर रखे हैं.

इसके बावजूद हल्द्वानी के इस अफसर ने सीएम धामी के आदेश की भी परवाह नहीं की. आखिरकार यह अफसर रिश्वत मामले में आज विजिलेंस टीम के शिकंजे में फंस गया. शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हल्द्वानी तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल को विजिलेंस ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

पूछताछ के बाद इस रिश्वतखोर अफसर को न्यायालय में पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि तहसील में तैनात रजिस्टार कानूनगो बनवारी लाल काम कराने के लिए 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था. ‌जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की थी.

विजिलेंस टीम ने बहुत ही गुप्त तरीके से यह रिश्वतखोर अफसर को पकड़ने के लिए प्लान बनाया. टीम के सदस्य आज तहसील परिषद में ही रिश्वत लेते हुए रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारीलाल को अरेस्ट कर लिया.

जिसके बाद तहसील में हड़कंप मच गया. बता दें कि रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल कि पहले भी कई लोगों ने काम के बदले रुपए मांगने की शिकायत की थी. आखिरकार आज यह भ्रष्टाचारी अफसर जाल में फंस गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version