उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: काशीपुर के रेलवे क्रासिंग पर दिखा नागरिकों का ट्रैफिक सेंस, डीजीपी ने की तारीफ

तस्वीर साभार : ट्विटर

उत्तराखंड के शहर काशीपुर से जागरूक नागरिकों के ट्रैफिक सेंस की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें लोग खुद के साथ दूसरों को भी मुसीबत से बचा रहे हैं.

तस्वीर एक रेलवे क्रासिंग की है जिसका फाटक बंद होने पर लोग एक लाइन पर अपने वाहन के साथ खड़े हैं और फाटक खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

उनकी दूसरी साइड पूरी तरह खाली है ताकि फाटक खुलने के बाद ट्रैफिक जाम न लगे और वाहन आसानी से निकले.

इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक कुमार ने लिखा, ‘यह तस्वीरें मिजोरम की नहीं बल्कि उत्तराखंड के काशीपुर की है.

जहां रेलवे क्रासिंग पर फाटक बंद होने पर लोग कुछ इस अंदाज में अपनी लेन में खड़े हैं. फाटक खुला और कुछ ही समय में ट्रैफिक सुचारू रूप से चलने लगा. न जाम और न हॉर्न का शोर. ट्रैफिक सेंस का सुंदर उदाहरण.’



Exit mobile version