बिनसर अग्निकांड: आग से झुलसे कृष्ण कुमार – कुंदन सिंह एयरलिफ्ट करके दिल्ली एम्स में शिफ्ट

गुरुवार को अल्मोड़ा के बिनसर अभयारण्य में भीषण आग से चार कार्मिकों की दर्दनाक मौत हुई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. सभी घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहीं, घायलों की हालत गंभीर देखते हुए सीएम धामी ने उनको एम्स दिल्ली एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए थे.

सीएम के निर्देश के बाद शुक्रवार को गंभीर रूप से झुलसे कृष्ण कुमार (44) और पीआरडी जवान कुंदन सिंह को एयरलिफ्ट करके दिल्ली एम्स भेजा गया है. बता दें कि, कृष्ण कुमार फायर वाचर निवासी भेटुली अल्मोड़ा 82 प्रतिशत जले हैं.

इनकी स्थिति चिंंताजनक बनी हुई है. उधर कैलाश भट्ट उम्र (45) दैनिक श्रमिक निवासी घनेली अल्मोड़ा 42% प्रतिशत, कुंदन सिंह (42) पीआरडी जवान निवासी खाखरी 40% जबकि भगवत सिंह (36) चालक निवासी भेटुली आयरपानी 50% प्रतिशत जले हैं.

इसके अलावा अन्य झुलसे लोगों को भी एयर लिफ्ट करने की कार्रवाई चल रही है. अभी जो लोग एयर लिफ्ट करके नहीं भेजे गए हैं, उनका इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है. जल्द सभी को एयरलिफ्ट कराया जाएगा. बता दें कि, घायलों को देखने के लिए वन विभाग के उच्च अधिकारी के साथ-साथ डीएम नैनीताल वंदना सिंह भी अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों को उचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्य समाचार

राशिफल 27-04-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष: बेचैनी आपकी मानसिक शांति को भंग कर सकती...

IPL 2025 KKR Vs PBKS: बारिश की भेंट चढ़ा कोलकाता-पंजाब का मैच, दोनों को मिले 1-1 अंक

शनिवार को ईडन गार्डन में खेले गए कोलकाता नाइट...

विज्ञापन

Topics

More

    “कोई भारत को छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा”: सीएम योगी का पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा बयान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के...

    Related Articles