चंपावत: लोहाघाट में बरात का वाहन गहरी खाई में गिरा, दो लोगों की मौत

चंपावत| लोहाघाट में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. सोमवार को गुमदेश के पुल्ला के समीप बिल्देधार में बरात का वाहन गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में दो लोगों की मौत होने की सूचना है, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे है.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को चंपावत जिले के टनकपुर से लोहाघाट के सुनकुरी क्षेत्र की ओर बारातियो को लेकर जा रही जीप संख्या UK06 BJ/2310 दोपहर में 3 बजे के करीब पुलहिंडोला के बिल्दे धार पहुँचते ही अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए है.

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन की टीम को दी. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. इस घटना के बाद से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं.

मुख्य समाचार

भारत में वजन घटाने की क्रांति: Novo Nordisk ने लॉन्च की चमत्कारी दवा ‘Wegovy’

दुनियाभर में प्रसिद्ध डेनिश फार्मा कंपनी Novo Nordisk ने...

Topics

More

    भारत में वजन घटाने की क्रांति: Novo Nordisk ने लॉन्च की चमत्कारी दवा ‘Wegovy’

    दुनियाभर में प्रसिद्ध डेनिश फार्मा कंपनी Novo Nordisk ने...

    Related Articles