देहरादून: सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की पुलिस के साथ झड़प, पढ़े पूरी खबर

गुरुवार को उत्तराखंड के देहरादून में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की पुलिस के साथ झड़प हुई. छात्र यूकेपीएससी, यूकेएसएससी सहित कई परीक्षाओं में धांधली के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों की मांग है कि पेपर लीक की सीबीआई जांच की जाए. प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाईं.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) द्वारा भर्ती में अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार पिछले कुछ दिनों से देहरादून में धरना दे रहे हैं. उत्तराखंड को हाल ही में एक बड़े पेपर लीक मामले का सामना करना पड़ा जिसमें उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था. वे लीक हुए पेपर का इस्तेमाल कर चार और पांच दिसंबर 2021 को स्नातक स्तर की परीक्षा में शामिल हुए थे.

परीक्षा के संचालन में अनियमितताओं के व्यापक आरोप थे. इन आरोपों के बाद उत्तराखंड के सीएम धामी ने जांच और दोषी पाए जाने वालों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

राज्य सरकार जल्द ही सरकारी नौकरियों के लिए राज्य में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए नया कानून लाएगी. इस मामले में सीएम धामी ने कहा है कि हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है. पहले की तरह हमने किसी भी भर्ती घोटाले को न तो दबाया है और न छुपाया है. जितने भी मामले सामने आए, हमने उनकी जांच कराकर, जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेजा है.

मुख्य समाचार

सीएम धामी के निर्देश पर एफ.डी.ए. की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 63 औषधियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए

उत्तराखंड में बच्चों की सुरक्षा और जनस्वास्थ्य को सर्वाेच्च...

Topics

More

    बिहार में 19% मुस्लिम आबादी, लेकिन कोई नेता नहीं: चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी का बयान

    ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी...

    सीएम धामी ने की खेल विभाग की समीक्षा, दिए ये निर्देश

    सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास...

    Related Articles