कथा प्रवचन के दौरान ब्राह्मणों पर अमर्यादित टिप्पणी, आक्रोशित लोगों ने आश्रम का गेट तोड़ा

महामंडलेश्वर पुण्यानंद गिरी पर अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगा ब्राह्मण समाज ने कनखल चौक पर विरोध -प्रदर्शन किया। तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश जताया। बता दें कि महामंडलेश्वर पुण्य नंद गिरी ने कथा प्रवचन के दौरान ब्राह्मणों पर अमर्यादित टिप्पणी की थी।

पुलिस पर तहरीर के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। इसके विरोध में नगर विधायक मदन कौशिक, गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ समेत सैकड़ों लोगों ने कनखल थाने का घेराव भी किया। ब्राह्मण समाज के लोगों ने महामंडलेश्वर पुण्य नंद गिरी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की और कहा कि वह सार्वजनिक रूप से समाज के लोगों से माफी मांगें। श्री गंगासभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने नाराजगी जताई। वहीं विधायक मदन कौशिक ने थानाध्यक्ष कनखल को त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने महामंडलेश्वर पुण्य नंद गिरी के बयान को निंदनीय बताया। उन्होंने प्रेस को जारी बयान में कहा कि संत समाज किसी दशा में किसी समाज पर अमर्यादित टिप्पणी नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि पुण्य नंद गिरी व्यास पीठ से ब्राह्मण समाज की निंदा और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किए।

मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश: इंदौर में तीन मंजिला इमारत ढही, दो की मौत, 12 घायल

मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार रात एक तीन...

ईडी ने फेयरप्ले बेटिंग ऐप मामले में ₹307 करोड़ के संपत्ति जब्त की

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फेयरप्ले ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले...

Topics

More

    ईडी ने फेयरप्ले बेटिंग ऐप मामले में ₹307 करोड़ के संपत्ति जब्त की

    प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फेयरप्ले ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले...

    Related Articles