चमोली: शुभ मुहूर्त में खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, दर्शन के देश विदेश से पहुंचे कई श्रद्धालु

रविवार 4 मई को बदरीनाथ मंदिर के कपाट सुबह छह बजे शुभ मुहूर्त में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. कपाट खुलते ही धाम जय बदरी विशाल के जयकारों की गूंज से गूंज उठा. वहीं, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई. बदरीनाथ के कपाट खुलने पर यहां छह माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन के लिए देश-विदेश के श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं. धाम में 10,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं.

शनिवार को पांडुकेश्वर के योग ध्यान बदरी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना और अनुष्ठान के बाद बदरीनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) अमरनाथ नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल व वेदपाठी ब्राह्मणों के साथ आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, गाडू घड़ा (पवित्र तेल कलश), बदरी विशाल के सखा उद्धव जी व कुबेर जी की उत्सव डोलियों ने बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया था. भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय धुन और जय बदरी विशाल के उदघोष के साथ दोपहर एक बजे यात्रा बदरीनाथ धाम पहुंची.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्री बद्रीनाथ धाम पहुंच गए हैं. वे श्री बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे. आज श्रद्धालुओं के लिए श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई.

धाम में बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल व अन्य अधिकारियों ने यात्रा का स्वागत किया. बामणी और माणा गांव की महिलाओं ने मांगलिक गीत गाए. संपूर्ण यात्रा मार्ग पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    जम्मू-कश्मीर से हज तीर्थयात्रियों की पहली उड़ान आज सऊदी अरब के लिए रवाना

    आज जम्मू-कश्मीर से हज तीर्थयात्रियों की पहली उड़ान सऊदी...

    ओमर अब्दुल्ला ने PM से की मुलाकात, जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर की विस्तृत चर्चा

    पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता...

    Related Articles