उत्तराखंड: दो दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली लौटे उपराष्ट्रपति धनखड़,केदारनाथ आकर किया शांति का अनुभव

उत्तराखंड के दो दिवसीय भ्रमण के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को वायुसेना के विमान से दिल्ली लौट गए। उनके दिल्ली लौटने के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), मेयर ऋषिकेश अनीता मंमगांई, विधायक बृजभूषण गैरोला, मुख्य सचिव डॉ. एसएस. संधु, डीजीपी अशोक कुमार, जिलाधिकारी सोनिका के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

बता दे कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन किए। उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक भी किया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि मैं केदारनाथ धाम में शांति का अनुभव कर रहा हूं। यहां के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर नजारे मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। उन्होंने धाम में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए श्रद्धालुओं और तीर्थ पुरोहितों का अभिवादन भी किया।

इसी के साथ उपराष्ट्रपति ने केदारनाथ में शासन, प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही अन्य लोगों के साथ फोटो खिंचवाई। केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी पुष्प भेंट कर स्वागत कर रहे थे तो उन्होंने फोटोग्राफर से कहा, फोटो खींचो भाई। वहीं, जब वह हेलिकॉप्टर से उतरे तो सेना के अधिकारियों ने उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने सेना की प्रशंसा करते हुए कहा- एक्सीलेंट।

मुख्य समाचार

नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

विज्ञापन

Topics

More

    नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

    ​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

    आतंक के बीच बड़ा फैसला: पूर्व R&AW चीफ आलोक जोशी बने NSAB के नए अध्यक्ष

    ​भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का...

    Related Articles