अमेरिका के रॉबर्ट प्रीवोस्ट होंगे नए पोप, पोप लियो XIV के नाम से मिली पहचान

वेटिकन सिटी में कैथोलिक चर्च के कार्डिनल्स ने अगले पोप का चुनाव कर लिया है. गुरुवार को सेंट पीटर के स्क्वेयर में सीनियर कार्डिनल्स ने ऐलान किया है कि अमेरिका के रॉबर्ट प्रीवोस्ट कैथोलिक चर्च के नए पोप होंगे. उन्हें पोप लियो XIV के नाम से पहचान मिली है. इससे पहले रॉबर्ट प्रीवोस्ट अमेरिकी पोप रहे हैं.

पोप लियो सेंट पीटर्स बेसिलिका की सेंट्रल बालकनी में सामने आए. इस दौरान सिस्टिन चैपल की चिमनी से सफेद धुआं निकला. वे करीब 70 मिनट के बाद सामने आए. इस तरह से स्पष्ट हुआ कि 133 कार्डिनल निर्वाचकों ने कैथोलिक चर्च के नए नेता का चुनाव कर लिया है. नए पोप के रूप में रॉबर्ट प्रीवोस्ट के नाम का ऐलान फ्रांस के कार्डिनल डोमिनिक माम्बरटी ने किया. सेंट पीटर्स स्क्वेयर में जुटे हजारों लोगों के बीच वे सामने आए. उन्होंने लोगों से कहा कि ‘हमारे पास एक पोप है.’

रॉबर्ट प्रीवोस्ट 69 वर्ष है. वे शिकागो के निवासी हैं. प्रीवोस्ट ने अपना अधिकतर करियर पेरू में एक मिशनरी के रूप में बिताया है. वह 2023 में ही कार्डिनल बन गए थे. मीडिया से उनका इंट्रैक्शन काफी कम रहा है. सार्वजनिक रूप से वे काफी कम बात करते हैं. पोप फ्रांसिस की मौत के बाद वे 267वें कैथोलिक पोप बने हैं. पोप फ्रांसिस पहले लैटिन अमेरिकी पोप थे. उन्होंने 12 साल तक कैथलिक चर्च की अगुवाई की.

मुख्य समाचार

इतिहास रचते हुए: पोप लियो XIV ने सिस्टीन चैपल में अर्पित किया पहला मिस्सा

पोप लियो चौदहवें, जो पहले कार्डिनल रॉबर्ट प्रेवोस्ट थे,...

पाकिस्तान अब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है: योगी आदित्यनाथ का तीखा हमला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को...

विज्ञापन

Topics

More

    इतिहास रचते हुए: पोप लियो XIV ने सिस्टीन चैपल में अर्पित किया पहला मिस्सा

    पोप लियो चौदहवें, जो पहले कार्डिनल रॉबर्ट प्रेवोस्ट थे,...

    पाकिस्तान अब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है: योगी आदित्यनाथ का तीखा हमला

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को...

    Related Articles