बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व पीएम शेख हसीना का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट किया रद्द

ढाका|…. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द कर दिया है. इसके साथ ही उनके अन्य सहयोगियों का भी डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है. डिप्लोमेटिक पासपोर्ट की रद्द होने के बाद अब शेख हसीना का दूसरे देशों में जाना और कठिन हो गया है.

पासपोर्ट रद्द करने के पीछे कारण दिया गया है कि शेख हसीना के खिलाफ अब तक 44 आपराधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. इसके साथ ही कुछ और मुकदमे अभी दर्ज हो सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि उन पर पाबंदी लगाने के लिए उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द कर दिया जाए.

बता दें कि शेख हसीना अभी फिलहाल भारत में शरण ली हुई हैं और वह कुछ अन्य देशों में भी शरण लेने की योजना के तहत काम कर रही हैं. बांग्लादेश की अंतिम सरकार द्वारा उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द किए जाने के बाद उनको विदेश में शरण मिलना मुश्किल हो जाएगा. इसके साथ ही अंतिम सरकार ने उनके अनेक सहयोगियों के भी डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं, जिससे वह बांग्लादेश छोड़कर भाग न पाएं या यदि उनमें से कुछ लोग जो बाहर चले गए हैं वह अन्य देशों की यात्रा न कर पाएं.

हसीना के प्रत्यर्पण की मांग भी जोर पकड़ने लगी है. सूत्रों की मानें तो बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर विचार कर रही है. बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी यानी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है, ताकि उन पर बांग्लादेश में मुकदमा चलाया जा सके. शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं. मंगलवार तक उनके खिलाफ दर्ज केसों की संख्या करीब 25 पहुंच चुकी है. बांग्लादेश में 5 अगस्त को छात्रों का विरोध प्रदर्शन हुआ था, जिसमें करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी. उस बवाल के बाद शेख हसीना को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी थी और 6 अगस्त को वह बांग्लादेश छोड़कर भारत भाग आई थीं.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है....

ED ने क्रिकेटरों युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को बुलाया अवैध सट्टा ऐप मामले में

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भारतीय क्रिकेटरों युवराज सिंह और...

नीतीश कुमार ने की बड़ी घोषणा: बिना ब्याज वाले शिक्षा ऋण और चुकौती अवधि बढ़ाकर 7 साल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार, 16 सितंबर...

Topics

More

    पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा

    17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है....

    ED ने क्रिकेटरों युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को बुलाया अवैध सट्टा ऐप मामले में

    प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भारतीय क्रिकेटरों युवराज सिंह और...

    Related Articles