ब्रिटेन ने वीजा नियम किए सख्त, पूरा करना होगा मुश्किल

लंदन|…. ब्रिटेन में ऋषि सुनक सरकार ने संसद में एक कानून पेश किया है, जिसमें वीजा को लेकर 5 नए नियम जारी किए गए हैं. यह कानून ब्रिटेन में बसने, काम करने और स्टडी करने की चाह रखने वालों के लिए काफी बुरे साबित हो सकते हैं. नियमों को सख्त करके अगले साल आम चुनाव से पहले इमिग्रेशन पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

सोमवार, 4 दिसंबर को पेश किए बिल में विदेशी कामगारों की सैलरी को बढ़ाता है लेकिन एक परिवार के आश्रितों के रूप में शामिल होने वाले नियमों को सख्त बनाता है. अगर किसी को ब्रिटेन में वर्किंग वीजा लेना है तो उसकी बेसिक सैलरी 38,700 पाउंड (40 लाख रुपए करीब) होनी चाहिए जो कि पहले से 26,000 पाउंड (तकरीबन 27 लाख रुपए) थी.

मंगलवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में बोलते हुए, ब्रिटेन के गृह सचिव जेम्स क्लेवरली ने कहा कि इस कानून का एकलौता उद्देश्य 3 लाख इमिग्रेशन को कम करना है. पीएम ऋषि सुनक ने ट्विट करते हुए इसे इमिग्रेशन रोकने का एक ‘रेडिकल उपाए’ बताया है. उन्होंने लिखा है, ‘इमिग्रेशन अत्यधिक है. आज हम इसे कम करने के लिए निर्णायक एक्शन ले रहे हैं. ये उपाय इस बात की गारंटी देंगे कि इमिग्रेशन हमेशा यूके के सर्वोत्तम हितों की पूर्ति करे.’

क्या है नया बिल जिस पर मचा है बवाल:-

1. हेल्थ केयर वर्कर वीजा- इसमें पहले ये नियम था कि जो भी वर्कर ब्रिटेन आते थे उनके डिपेंडेंट यानी आश्रितों को भी स्वास्थ्य और इलाज का लाभ मिलता था, लेकिन नए कानून आ जाने से ऐसा नहीं हो पाएगा. नए नियम के मुताबिक, वर्करों को आश्रितों को लाने की अनुमति ही नहीं दी जाएगी.

2. स्किल्ड वर्कर वीजा- स्किल्ड वर्करों के लिए खुशखबरी हो सकती है ये नियम. पहले जहां स्किल्ड वर्करों का न्यूनतम सैलरी 26,200 पाउंड थी अब उसको बढ़ाकर 38,700 पाउंड कर दिया गया है. यह नियम ब्रिटेन के नागरिकों, जो अपने आश्रितों की देखभाल करते हैं, पर भी लागू होगा.

3. शॉर्टेज ऑक्यूपेशन लिस्ट- पहले यहां विदेश से काम करने आने वाले लोगों को सैलरी में न्यूनतम 20% का डिस्काउंट मिलता था लेकिन अब इस नए बिल के बन जाने से लोगों को ये छूट नहीं मिलेगी. सरकार ने इसके लिए एक इमिग्रेशन सैलरी की लिस्ट भी बनाई है जिसे इमिग्रेशन एडवाइजरी कमेटी रिव्यू करेगी.

4. वेतन की सीमा में बढ़ोतरी या फैमली वीजा- पहले फैमली वीजा के साथ आने वाले लोगों की बेसिक सैलरी 18 हजार पाउंड के आसपास हुआ करती थी, लेकिन उसे बढ़ाकर 38,700 पाउंड किया गया है. ये कानून सिर्फ स्किल्ड वर्कर पर ही लागू हो रही है.

5. पोस्ट स्टडी वर्क वीजा या स्टूडेंट डिपेंडेंट वीजा- इस पर अभी कोई कानून नहीं आई है, फिलहाल इसकी रिव्यू हो रही है. इसके रिव्यू के बाद लगभग 153,000 हजार लोगों के वीजा पर असर पड़ सकता है.

सरकार ने कानून पेश करने के बाद कहा है इसको अगले साल अप्रैल 2024 से लागू करने की घोषणा की गई है. ब्रिटेन के गृह कार्यालय ने कहा कि इस कदम से लगभग 300,000 लोगों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है. नए बिल बाद यहां आने वाले लोग यूके के कुशल श्रमिक वीज़ा का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

मुख्य समाचार

एयरलाइंस में बड़ी सुरक्षा चूक! DGCA ऑडिट में 263 खामियां, एयर इंडिया अकेले 51 बार फेल

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ताज़ा ऑडिट रिपोर्ट के...

अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

Topics

More

    अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

    भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

    Related Articles